विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण का धन्यवादी दौरा एवं जन समस्या सुनवाई कार्यक्रम
लगातार तीन बार चुनने के लिये लोगों का जताया आभार
करनाल, 16 दिसंबर।
 हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने आज घरौंडा हलके के गांव गुढ़ा, बेगमपुर, खोरा खेड़ी, शाहजहांपुर, रायपुर जाट्टान और फुरलक का धन्यवादी दौरा किया। उन्होंने तीसरी बार विधायक चुनने के लिये हलके के लोगों का आभार जताया। साथ ही वादा किया कि 5 सालों में विकास के सभी वाजिब कामों को पूरा कराया जायेगा। हलके के लोगों के लिये उनके द्वार हमेशा खुले हैं। नई जिम्मेदारी मिलने के बावजूद वे हल्का वासियों को पूरा समय देंगे।
श्री कल्याण का उक्त गांवों में पगड़ी पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। बेगमपुर में उन्हें भगवान श्रीराम और गुरु रविदास का चित्र भेंट किया गया। इन गांवों में उन्होंने कहा कि घरौंडा हल्का पहले भी उनका परिवार था, आज भी है और आगे भी रहेगा। वे हल्का वासियों की सेवा के लिये हर समय तैयार हैं। करीब डेढ़ महीने में हलके के सभी 104 गांवों का दौरा पूरा कर लिया जायेगा। दौरे के दौरान वे भविष्य में कराये जाने वाले विकास कार्यों का ब्यौरा प्राप्त कर रहे हैं। उसके बाद एक-एक कर हर कार्य को पूरा कराया जायेगा। जरूरी कार्यों को प्राथमिकता दी जायेगी। लेकिन थोड़ा संयम रखना होगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने पिछले पांच सालों में कोरोना के कारण जरूर विकास कार्यों की गति धीमी हुई लेकिन इस बार पिछली सारी कसर पूरी कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों, महिलाओं, गरीबों, युवाओं आदि के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की हैं। पात्र लोगों को इनका फायदा उठाना चाहिये। गांव के मौजिज लोगों तथा सरपंचों को पात्र लोगों को इन योजनाओं की जानकारी देनी चाहिये। जो लोग खुद फार्म भरने में सक्षम नहीं हैं, उनकी मदद करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज 24 फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही हैं। पात्र लोगों की घर बैठे पेंशन बन रही है। युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची मेरिट के आधार पर नौकरी दी जा रही है।  हलके में पिछले सालों में कई स्कूलों को अपग्रेड किया गया। नई सड़कों व पुलों का निर्माण कराया गया। जो कार्य पाइप लाईन में हैं उन्हें पूरा कराया जायेगा। नये प्रोजेक्ट्स का भी सर्वे कराकर उन्हें पूरा कराया जायेगा।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में गरीबों के लिए 2 करोड़ मकान बनवाये। इस बार भी उन्होंने 2 करोड़ मकान बनवाने का ऐलान किया है। हरियाणा को भी इसका लाभ मिलेगा। जिनके मकान जर्जर हैं उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने उक्त गांवों में लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिये। गुढ़ा में आज कार्यक्रम के दौरान हैल्प डेस्क भी स्थापित किया गया जिस पर लोगों ने परिवार पहचान पत्र संबंधी करीब 20 शिकायतें दर्ज कराईं। पेंशन संबंधी 25 में से 10 शिकायतों का इस डेस्क के माध्यम से निपटारा किया गया। इस मौके पर उनके साथ घरौंडा के एसडीएम राजेश सोनी, सरपंच प्रतिनिधि अजय, बेगमपुरा में पवन कल्याण, सरपंच रणजीत, विकास गोयल, संजय खैंची, दिलावर, पूर्व सरपंच रमेश, शाहजहांपुर में सरपंच शिव कुमार, पूर्व सरपंच राजेंद्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *