वह समय चला गया जब एम एल ए व मंत्री की पर्ची पर मिलती थी सरकारी नौकरी, अब तो योग्यता के आधार पर मिल रही हैं नौकरियां : हरविंद्र कल्याण
जनता का वकील बनकर सरकार के सामने करूंगा पैरवी, विकास में नहीं आने दूंगा कोई कमी : हरविंद्र कल्याण
घरौंडा/करनाल, 14 दिसंबर। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण शनिवार को अपने धन्यवादी दौरे के दौरान गांव बरसत में पहुंचे और यहां पर करीब 5 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सडक़ जंक्शन के निर्माण कार्य का शुभारंभ करके जनता को बहुत बड़ी सौगात दी। इस मौके पर ग्रामीणों ने हरविंद्र कल्याण का ढोल बजाकर गर्म जोशी से स्वागत किया और फूल-माला व बुके के साथ और पगड़ी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के अंदर बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया गया है लेकिन पिछले 5 साल बड़े कठिनाई के रहे। कोरोना काल ने पूरे सिस्टम को बिगाड़ दिया था यहां तक की पूरी दुनिया इससे प्रभावित हुई थी। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि इन 5 वर्षों में शांति बनी रहे और देश व प्रदेश और मेरे क्षेत्र में तरक्की और खुशहाली हो।
उन्होंने कहा कि आपके प्यार और आशीर्वाद के कारण ही हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है और मुझे भी आप लोगों ने लगातार तीसरी बार विधायक चुनकर अपना आशीर्वाद दिया है। इसी आशीर्वाद के कारण विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है। यह मान सम्मान मेरा नहीं पूरे घरौंडा की जनता का है। इसके लिए तहे दिल से आपका आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि घरौंडा हलका मेरा परिवार है, यहां पर मेरी आत्मा बसती है, किसी भी व्यक्ति को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि बहुत बड़ा पद मिला है लेकिन इसके साथ-साथ जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि पद के साथ-साथ मुझे जनता की सेवा और बेहतर ढंग से करने का सुअवसर मिला है जिसे मैं पूरी तरह से करूंगा और जनता द्वारा सौंपी गईं जिम्मेदारियों को मैं पूरी ईमानदारी, कर्मठता और लगन से निभाउंगा। इसके लिए मैं जनता के साथ-साथ केंद्रीय नेतृत्व का भी तहेदिल से धन्यवाद करता हूं।
उन्होंने बताया कि आगामी दो माह के दौरान पूरे विधानसभा के 104 गांवों का दौरा करके वहां के लोगों की समस्याओं को इकट्ठा करूंगा, आप लोग अपनी समस्याओं को लिख कर दो, मैं इन्हें संबंधित विभाग के पास भेजूंगा। आप सब से प्रार्थना करता हूं कि आप धैर्य बनाए रखें, आप सभी के काम होंगे। जो काम होने वाले हैं उन्हें रहने नहीं दूंगा। मेरा प्रयास रहेगा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र का कोई भी काम पेंडिंग ना रहे, हर जायज काम पूरा हो। उन्होंने यह भी कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले, कोई भी व्यक्ति छूटे ना, यह हमारी भाजपा सरकार का संकल्प है। उन्होंने कहा कि अब ऑनलाइन सिस्टम से लोगों को घर बैठे ही सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, चाहे बीपीएल कार्ड हो या पेंशन हो या किसी अन्य योजना का लाभ, अब ऑनलाइन ही सभी सुविधाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है।
बॉक्स : बच्चों को पढ़ाई करने के लिए करें प्रेरित, नशे से रखे दूर : हरविंद्र कल्याण
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि अब वह समय चला गया जब एमएलए या मंत्री की पर्ची के आधार पर सरकारी नौकरी मिलती थी, अब तो केवल पढ़ने वाले बच्चों को ही नौकरी मिल रही है। चाहे वह गरीब का बच्चा हो या चाहे वह किसी और का भी बच्चा हो। हर पढ़ने वाले बच्चे को मेरिट के आधार पर और अपनी योग्यता के आधार पर बड़े से बड़े पद मिल रहे हैं। बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करें और नशे से दूर रखें। उन्होंने कहा कि पढऩे वाले बच्चों को अब नौकरी मिल रही है। इसलिए बच्चों को पढ़ाओ और नशे से दूर रखो। उन्होंने कहा कि बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरी देना ही भाजपा सरकार का संकल्प है।
बॉक्स: जन सेवा करना भाजपा सरकार का संकल्प : हरविंद्र कल्याण
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि जन-सेवा करना भाजपा सरकार का संकल्प है। हर गरीब जरूरतमंद व्यक्ति को सरकार की सेवा का लाभ मिले ऐसा प्रयास रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस बार देश में करीब 2 करोड़ मकान बनाने की योजना बनाई गई है जिसका लाभ हरियाणा प्रदेश के लोगों को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिन लोगों के कच्चे मकान हैं या जिनके पास मकान ही नहीं है, उन्हें प्राथमिकता के तौर पर इस योजना का लाभ हमारी सरकार देगी।
बॉक्स : सडक़ निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर दिया जाए विशेष ध्यान : हरविंद्र कल्याण
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने बड़सत गांव में सडक़ जंक्शन के निर्माण कार्य का शुभारंभ गांव के ही एक वरिष्ठ नागरिक से नारियल तुड़वाकर करवाया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में प्रयोग होने वाली सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए, किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए। इस पर मेरी विशेष निगरानी रहेगी। अगर कहीं पर भी कोई लापरवाही नजर आई तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस गांव में सडक़ जंक्शन के कार्य के साथ-साथ पानी की निकासी का भी समुचित प्रबंध किया जाए।
बॉक्स: गांव गढ़ी खजूर में ई-लाइब्रेरी बनने पर लड़कियों ने जताया आभार
गांव गढ़ी खजूर की लड़कियों ने ई-लाईब्रेरी बनने पर हरविंद्र कल्याण का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपके प्रयासों से गांव में ई-लाईब्रेरी खुल गई है जिस कारण अब यहां की लड़कियों को पढ़ाई के लिए गांव से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी, बल्कि वे गांव की ई-लाईब्रेरी में ही पढ़ाई करके सरकारी नौकरियों की तैयारी कर सकेंगीं।
बॉक्स: इन गांवों में किया धन्यवादी दौरा
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने शनिवार को घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के गांव बड़सत, प्रेम नगर, गढ़ी खजूर, मलिकपुर, बस्सी अकबरपुर, सदरपुर, लालूपुरा और पीर बड़ौली में पहुंचकर जनता का धन्यवाद किया। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याएं सुनीं और जो काम मौके पर होने वाले थे, संबंधित विभाग के अधिकारियों को वहीं पर सौंप दिए। इस मौके पर एसडीएम राजेश सोनी, बीडीपीओ अशोक छिकारा, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि कविंद्र राणा, पवन कल्याण सहित विभिन्न गांव के सरपंच तथा पार्टी के सदस्य उनके साथ रहे।