विधायक ने किया गांव अलावला, जलमाना, राहड़ा, बिलोना, बस्सी और बाहरी का धन्यवादी दौरा।
26 दिसम्बर को मुख्यमंत्री नायब सैनी आयेंगे असंध, सभी क्षेत्रवासी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे- विधायक योगेंद्र राणा
असंध/करनाल 14 दिसंबर– असंध विधानसभा से विधायक योगेंद्र राणा ने अपने धन्यवादी दौरे के दौरान गांव अलावला, जलमाना, राहड़ा, बिलोना, बस्सी और बाहरी का दौरा किया और विधानसभा चुनाव की ऐतिहासिक जीत के बाद आज अपने विधानसभा क्षेत्र मेें क्षेत्रवासियों के बीच पहुंचकर उनका आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर उन्होंने ग्राम वासियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनों का विधानसभा चुनाव के दौरान अपार समर्थन, सम्मान और आशीर्वाद देने के लिए आभार प्रकट किया और लोगों के बीच पहुंचकर ग्राम वासियों द्वारा विधानसभा चुनाव में दिए गए मतदान रूपी आशीर्वाद के लिए आभार जताया। विधायक योगेंद्र राणा ने सभी क्षेत्रवासियों का लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को दिए अपार समर्थन, सम्मान और आशीर्वाद देने के लिए भी आभार प्रकट किया।
विधायक योगेंद्र राणा ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि यह जीत मेरी न होकर आप सभी की जीत है आप सबके अथक प्रयास से यह संभव हो पाया है। विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि असंध की जनता मेरा परिवार है। यहां की हर समस्या से भली-भांति परिचित हूं जिनका डबल इंजन की सरकार तेज रफ्तार से समाधान करेगी और असंध के विकास में कोई कमी नहीं रहने देगी।
बॉक्स :
26 दिसम्बर को मुख्यमंत्री नायब सैनी आयेंगे असंध, सभी क्षेत्रवासी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे- विधायक योगेंद्र राणा
विधायक योगेंद्र राणा ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 26 दिसंबर को नई अनाज मंडी असंध में आयेंगे। इसके लिए उन्होंने सभी को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का निमंत्रण दिया। उन्होंने वहां उपस्थित समस्त जनशक्ति से आह्वान किया कि हम सभी मिलकर असंध विधानसभा क्षेत्र के लंबित विकास कार्यों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और असंध का विकास निरंतर करवाएंगे। उन्होंने आह्वान किया कि इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत करें। जितनी ज्यादा संख्या रैली में पहुंचेगी उतने ही विश्वास के साथ असंध क्षेत्र के लोगों की मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष संजय राणा, जिला सचिव गुरबक्शीश सिंह विर्क, जलमाना मंडल अध्यक्ष बलकार सिंह, जुंडला मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नरवाल, असंध मंडल अध्यक्ष राम अवतार, अलावला गांव के सरपंच अजीत सिंह, संजीव जलमाना, विनोद जलमाना, सुरेश जलमाना, रामबीर राहड़ा, राजबीर राणा, विजय राणा, बिलोना गांव के सरपंच सोनकी देवी, सरपंच प्रतिनिधि बिट्टू, शक्ति केंद्र प्रमुख मौजी राम, डॉ. कश्मीर, सरदार फौजा, पूर्व चेयरमैन गुरपेज सिंह, पूर्व चेयरमैन दीपक छाबड़ा, प्रधान राम निवास, बस्सी गांव के सरपंच डॉ सतीश सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।