विधायक ने स्वयं झाड़ू लगाते हुए आमजन से इस मुहिम से जुड़ने का आह्वान किया।
रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में चलाए जा रहे मेगा सफाई अभियान के तहत शनिवार को सेक्टर- 3 के पार्ट 1 तथा सेक्टर- 3 के पार्ट 2 में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान विधायक ने सेक्टर के पार्कों का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं सेक्टर 3 मार्केट के दुकानदारों से निरंतर सफाई रखने तथा कूड़ादान रखने आह्वान किया। सफाई अभियान में लगे सभी सफाई योद्धाओं को सम्मानित किया। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए आमजन से इस मुहिम में जुड़ने की अपील की। इस मौके पर दोनों सेक्टरों की एसोसिएशन के प्रधान सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने आई लव रेवाड़ी की थीम लिखी टीशर्ट पहने हाथों में झाडू उठाकर सेक्टर तीन में सफाई अभियान चलाने के उपरांत कहा कि रेवाड़ी की जनता ने उन्हें भरपूर आशीर्वाद देकर विधायक बनाया है। अब शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी अगुवाई में शहर के विभिन्न संगठनों तथा गणमान्य लोगों ने एकजुट होकर रेवाडी शहर पर लगे गंदगी के टैग को हटाने की बड़ी मुहीम चलाई है। आमजन से इस मुहीम का हिस्सा बनने का आह्वान करते हुए श्री यादव ने कहा कि अपने घर की तरह हम अपनी गली, मुहल्ले तथा शहर को भी स्वच्छ रखने का संकल्प लें। इस मुहीम का मुख्य उद्देश्य आमजन को सफाई के प्रति जागरुक भी करना है। उन्होंने कहा कि जब प्रत्येक नागरिक सफाई के प्रति जागरुक हो जाएगा तो इंदौर की तरह रेवाड़ी भी स्वच्छता की दौड़ में अग्रिम पायदान पर खड़ी दिखाई देगी।