एडवोकेट अशोक सांभली को महासचिव व संजय पधाना को मिली कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी
करनाल, 14 दिसंबर। हरियाणा वाल्मीकि जागृति मिशन की जिला ईकाई के गठन को लेकर शनिवार को सेक्टर-9 वाल्मीकि भवन में स्टेट कोऑर्डिनेटर राजेंद्र चनालिया जुंडला की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ जिसमें सर्वसम्मति से मनोज परोचा चिड़ाव को जिला अध्यक्ष चुना गया। इसी प्रकार से एडवोकेट अशोक सांभली को महासचिव व संजय पधाना को कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया। इन सदस्यों को यह दायित्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र के अनुमोदन पर दिया गया है। इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों को सभी साथियों ने बधाई दी और उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस मौके पर मनोज परोचा ने कहा कि समाज ने जो जिम्मेदारी मेरे कंधों पर डाली है, उनका निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा से समाज के हित में करूंगा, कभी भी समाज की कहीं भी अनदेखी नहीं होने दूंगा। उन्होंने कहा कि समाज के हितों के लिए हमेशा यह संगठन आगे बढक़र संघर्षरत रहेगा। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि संगठन के साथ मिलकर समाज के अधिकारों को सुरक्षित रखने में अपना भरपूर सहयोग दें।
इस अवसर पर हरियाणा वाल्मीकि जागृति मिशन के प्रदेश महासचिव विक्रम चनालिया, मीडिया प्रदेश सलाहकार रघुबीर सिंह गागट, हरियाणा वाल्मीकि जन कल्याण संघ के अध्यक्ष सुभाष बुम्बक, कोषाध्यक्ष दयानंद, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल श्यामलाल, सेवानिवृत्त इंसपेक्टर गुलजार, मास्टर तिलक राज, सुरजीत एडवोकेट, अनिल चनालिया, सतीश चौहान, डा. रणजीत सिंह उपस्थित रहे।