मध्यप्रदेश में उज्जैन के महाकाल लोक से 5जी सेवा की शुरुआत हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने त्रिवेणी संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम में जियो की इस सेवा का आगाज किया। फिलहाल ये सुविधा सिर्फ महाकाल लोक (महाकाल मंदिर परिसर) में ही मिलेगी। सीएम ने कहा कि जनवरी से यह सेवा इंदौर में भी मिलने लगेगी।
इसके साथ ही महाकाल लोक प्रदेश का पहला ट्रू 5जी और जियो ट्रू5जी पावर्ड वाई-फाई कॉरिडोर बन गया। इस मौके से सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में आज क्रांति का दिन है। यहां वाईफाई के जरिए 1GB तक 5जी नेटवर्क का फ्री लाभ मिल सकेगा। कार्यक्रम के दौरान कंपनी ने जियो कम्युनिटी क्लिनिक और एआर-वीआर डिवाइस जियो ग्लास का डेमो भी दिया। सीएम ने भी इस डिवाइस को आंखों पर लगाकर यूज किया।
जियो कंपनी ने महाकाल मंदिर, प्रशासनिक कार्यालय, महाकाल लोक और सरफेस पार्किंग तक जियो के टावर इंस्टॉल किए हैं। इससे यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को 5G सर्विस का सीधा फायदा मिलेगा। कंपनी का दावा है कि अगले 30 दिन के अंदर इंदौर में भी 5जी सुविधा की शुरुआत हो जाएगी। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और जियो कंपनी के अफसर मौजूद रहे।
जियो ग्लास क्या है?
जियो ग्लास मिक्स्ड रियलिटी आधारित डिवाइस है। इसमें ऑगमेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी का मिश्रण है। इसका उद्देश्य वर्चुअल स्पेस को 3डी अवतार, होलोग्राफिक कंटेंट और यहां तक कि सामान्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधाओं का उपयोग करके इसे और अधिक इंटरैक्टिव बनाना है। जियो ग्लास वर्चुअल स्पेस में बेहतर बातचीत करने के लिए 3D अवतार का उपयोग करता है। इसमें ऑडियो और माइक की भी सुविधा है। जियो ग्लास को फोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं। अलग-अलग एप के जरिए इसका उपयोग वीडियो देखने, शिक्षा,कृषि खरीदारी, गेमिंग, मैन्युफैक्चरिंग, डिजाइनिंग उद्योग में हो सकता है।
इसमें 25 से ज्यादा एप बिल्ड होंगे
जियो ग्लास में स्पीकर और बैटरी लगी होती है। ये 5G सर्विसेस में ही काम करने वाला है। इसमें 25 से ज्यादा एप बिल्ड होंगे। ये वीडियो मीटिंग में रियल्टी का अनुभव देगा। ये HD वीडियो सहित सभी प्रकार के ऑडियो फार्मेट को सपोर्ट करेगा। कटेंट शेयरिंग के साथ एक बड़े वर्चुअल स्क्रीन में देखने के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकेगा।
सीएम बोले- रिश्वत हो जाएगी बंद, सब काम होंगे ऑनलाइन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार हर सेवा को डिजिटल स्वरूप देगी। अब हर कार्य में पेट पूजा (रिश्वत लेना) होना बंद हो जाएगी। ऑनलाइन कर देंगे, तो कोई भ्रष्टाचारी हिम्मत नहीं जुटा पाएगा। गुड गवर्नेंस के लिए और जियो की 5G सेवाएं उपयोगी साबित होगी।
1000 एमबीपीएस स्पीड मिलेगी
मध्यप्रदेश में सबसे पहले 5G नेटवर्क की शुरुआत उज्जैन के महाकाल मंदिर से हुई है। यहां आने वाले जिन लोगों के पास 5जी मोबाइल की सुविधा होगी, उनको 1000 एमबीपीएस तक की स्पीड मिलने लगेगी। महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को वाई फाई के द्वारा सभी मोबाइल हैंडसेट पर यह सुविधा मिलेगी। कंपनी का मानना है कि श्रद्धालु 2 या 3 घंटे मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में रहें, तो 1GB डेटा उनके उपयोग के लिए बहुत है।
नेटवर्क की दिक्कत से मिलेगी निजात
महाकाल मंदिर में 5जी सेवा शुरू होने से नेटवर्क में होने वाली परेशानियों से श्रद्धालुओं को निजात मिलेगी। दरअसल, त्योहार के दिनों में और बीते 2 महीनों से लगातार लाखों की तादाद में श्रद्धालु महाकाल मंदिर पहुंच रहे हैं। ऐसे में एक ही मोबाइल टावर पर लोड बढ़ने से नेटवर्क की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि 5G के बाद पूरे महाकाल परिसर में नेटवर्क की दिक्कत खत्म हो जाएगी। साथी महाकाल मंदिर के इंटरनेट से चलने वाले इंस्ट्रूमेंट भी बिना रुके काम कर सकेंगे।
वाई फाई से कॉलिंग की सुविधा भी
5G सर्विस से इंटरनेट एक्सेस करने की सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही वाईफाई से कॉलिंग भी की जा सकेगी। अभी यह सुविधा महाकाल लोक में ही शुरू की गई है। उज्जैन शहर में इस सुविधा के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है।