विभिन्न राज्यों की कला संस्कृति का दर्शन हुआ एक मंच पर, स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखाया अपना टैलेंट
पिहोवा 10 दिसंबर – युद्घ के बीच में शांति का संदेश देते हुए श्रीकृष्ण जी ने अर्जुन को जो पाठ पढ़ाया, उसका अनुसरण आज के हर युवा को जरूर करना चाहिए। गीता का ज्ञान प्रत्येक मनुष्य को उनके लक्ष्य के प्रति समर्पण सिखाता है तथा तीव्र बुद्घि व विवेक का इस्तेमाल करते हुए किस प्रकार हम विजय हासिल कर सकते हैं, यह ज्ञान केवल गीता में ही पाया जाता है। महान ग्रंथ गीता का उपदेश आज की युवा पीढ़ी के लिए बेहद आवश्यक है। बीजेपी जिलाध्यक्ष सुशील राणा राज्यस्तरीय गीता जयंती समारोह के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि आए हुए लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले नगरपालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह के दूसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
बीजेपी जिलाध्यक्ष सुशील राणा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने इस पावन धरा पर गीता का जो संदेश दिया था, उस पर अमल करते हुए आज मानव अपना जीवन व्यतीत कर रहा है। निष्फल कार्य करने की इस प्रथा को आगे आने वाली पीढ़ी भी कायम रखे, इसके लिए ऐसे महोत्सवों का समय-समय पर आयोजन करना अति आवश्यक है। युवा पीढ़ी हमारे देश का भविष्य हैं। भविष्य तभी सुरक्षित रहेगा, जब उनका वर्तमान सकारात्मक होगा और सकारात्मक विचारों तथा कार्यों के लिए उन्हें धर्मग्रंथ गीता का ज्ञान होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि हम निरंतर गीता का अनुसरण करेंगे, तो निश्चित ही हमारे जीवन में परेशानियों का सामना करने का हौसला तथा उनका हल मिलता रहेगा। गीता महोत्सव का आयोजन सौभाग्य की बात रहती है। गीता महोत्सव का आयोजन करना श्रीकृष्ण जी द्वारा दिए गए गीता के उपदेशों को जन-जन तक गायन व नाटय के माध्यम से पंहुचाना होता है। गीता महोत्सव में विभिन्न राज्यों की संस्कृति को लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाता है।
इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष सुशील राणा ने कहा कि गीता जयंती समारोह का स्तर बढ़ता जा रहा है। सभी तीर्थ स्थानों पर इस समारोह का आयोजन किया जाता है। यह न केवल कुरुक्षेत्र जिले तक सीमित है, बल्कि इसका प्रसार जींद, करनाल, कैथल, पानीपत सहित कई जिलों में फैल चुका है। इसके अतिरिक्त विश्व के कई देशों में भी गीता जयंती को मनाया जा रहा है। उन्होंने सभी नगरवासियों, पार्षदों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों, विभिन्न स्कूलों के अध्यापकों तथा विद्यार्थियों, विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों, सम्मानित पत्रकारों व छायाकार बंधुओं को गीता जयंती महोत्सव के आयोजन पर बधाई दी तथा कार्यक्रम स्थल पर पंहुचने पर सभी का अभिनंदन किया। इस मौके पर मंच का संचालन उमाकांत शास्त्री ने किया। समारोह में एसडीएम अमन कुमार, नगरपालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, तहसीलदार विनती, साधु सिंह सैनी, केडीबी सदस्य युधिष्ठिïर बहल, रामधारी शर्मा, जगदीश तनेजा, राकेश पुरोहित मंडल अध्यक्ष, समाजसेवी महेश तलवाड़, सुरेंद्र धींगड़ा, खंड शिक्षा अधिकारी रामराज, नगरपालिका सचिव मोहन लाल, मार्केट कमेटी के सचिव चंद्र सिंह, सभी गांवों के सरपंच व पंच सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

डीएवी कालेज में गीता पर आधारित सेमीनार का किया गया आयोजन
जिलास्तरीय गीता जयंती कार्यक्रम के उपलक्ष्य में स्थानीय डीएवी कालेज में उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार के निर्देशानुसार गीता के श£ोकों पर आधारित सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार के दौरान छात्र-छात्राओं ने गीता में सम्मिलिक श£ोकों का उच्चारण किया व उनका हिंदी अनुवाद कर सेमीनार में मौजूद लोगों को गीता के उपदेशों को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। यह सेमीनार स्थानीय डीएवी कालेज के प्रधानाचार्य व स्टाफ सदस्यों की देख-रेख में करवाया गया। इस मौके पर केडीबी सदस्य युधिष्ठिïर बहल, रामधारी शर्मा व जगदीश तनेजा ने विशेष रूप से शिरकत कर सेमीनार में हिस्सा ले रहे छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस मौके पर केडीबी सदस्य युधिष्ठिïर बहल ने कहा कि गीता एक ग्रंथ होने के साथ-साथ ज्ञान व विज्ञान की वह पूंजी है, जिसके प्रकाश में सारा संसार जगमगा रहा है।

विभिन्न स्कूली बच्चों तथा लोक कलाकारों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह के दूसरे दिन विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा उपमंडल पिहोवा में बेहद रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर वैल विशर पब्लिक स्कूल द्वारा सरस्वती वंदना, एसबीएसडी स्कूल के मन्नत व कृष्णा द्वारा गीता श£ोकोच्चारण, अक्षरा इंटरनैशनल स्कूल द्वारा कृष्ण नृत्य, डीएवी पब्लिक स्कूल द्वारा महाभारत पर एक्ट, सीडी पब्लिक स्कूल द्वारा हरियाणवी नृत्य, वैल विशर पब्लिक स्कूल द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं पर नाटिका, एसडीएसएन स्कूल द्वारा राधा नृत्य, एसबीएसडी स्कूल द्वारा कृष्ण नृत्य, जीजीएसएसएस स्कूल द्वारा कविता की प्रस्तुति दी गई। जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की आरती प्रथम, डीएवी पब्लिक स्कूल का पार्थ द्वितीय तथा जीएमएसएसएसएस थाना के हरबंस तृतीय स्थान पर रहे। समारोह में उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला द्वारा मणिपुर का राश डांस, लाई शूबा तथा छत्तीसगढ़ समप्रिय पूजा पडवानि गायन महाभारत कथा प्रसंग भी द्वारा दुशासन वध प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त शाईन म्युजिकल सुनीता सैनी एंड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। समारोह में उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के सहायक निर्देशक रविंद्र शर्मा की माता मायावती ने भी धार्मिक भजन प्रस्तुत किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *