गीता जयंती महोत्सव में संध्याकालीन आरती में किया गया दीपदान, भजन संध्या से हुआ पूरा वातावरण भक्तिमय
पिहोवा 10 दिसम्बर – सरस्वती विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमिच ने कहा कि उपमंडल पिहोवा में राज्यस्तरीय गीता जयंती समारोह का आयोजन सौभाग्य की बात है। इस समारोह को मनाने में उपमंडल पिहोवा के लोगों द्वारा जो जोश दिखाया जा रहा है, वह प्रशंसनीय है। ऐसे महोत्सव के आयोजनों से वातावरण स्वयं ही भक्तिमय बन जाता है। धुम्मन सिंह किरमिच सरस्वती तीर्थ पर आयोजित संध्याकालीन आरती उपरांत लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमिच ने कहा कि मां सरस्वती तीर्थ का जल्द ही जीर्णोद्धार किया जाएगा तथा सौंदर्य करण व साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए बैठक जल्द ही आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के प्रयासों से मां सरस्वती नदी में 400 किलोमीटर में पानी चल रहा है। उन्हांेने बताया कि बसंत पंचमी पर सरस्वती महोत्सव 7 से 8 दिनों तक आयोजित किया जाएगा। जितने भी पुराने मंदिर हैं वहां पर सरस्वती महोत्सव पर क्राफ्ट मेला भी लगाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि धर्मनगरी पिहोवा धार्मिक और पौराणिक इतिहास से जुडी है। विभिन्न अवसरों पर इस तीर्थ के सरोवर में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है। पवित्र सरस्वती तीर्थ की महाआरती से कर्म करने की शक्ति मिलती है, इस शक्ति से समाज सेवा में अपना योगदान दिया जा सकता है। इसलिए प्रत्येक मनुष्य को कर्म करने का संदेश लेने के लिए कुरुक्षेत्र की भूमि पर जरुर आना चाहिए और पवित्र ग्रंथ गीता के संदेशों को अपने जीवन में धारण करके उनका अनुसरण करना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने सभी धार्मिक संस्थाओं के मुख्य सदस्यों को पटका पहनकर सम्मानित भी किया।
मंगलवार को राज्यस्तरीय गीता जयंती समारोह के दूसरे दिन में देर सांय सरस्वती तीर्थ के तट पर प्रशासन की तरफ से आरती का आयोजन किया गया। उपमंडल पिहोवा के लोग जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह के साथ -साथ आरती के साथ जुडने लगे हैं तथा आनंदमय होकर आरती के भक्तिरस में डूब जाते हैं। शंख ध्वनि के साथ आरंभ आरती में सभी लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं तथा स्वयं को सौभाग्यशाली महसूस कर रहे थे।
इससे पूर्व भजन संध्या का आयोजन सरस्वती तीर्थ पर किया गया। इस भजन संध्या में श्री कृष्ण कृपा गौशाला के कलाकार भुषण शर्मा व सुशील गर्ग ने श्री कृष्णा, सरस्वती माता के भजनों की प्रस्तुति दी। आरती के लिए आचार्य पंडित प्रदीप कौशल, पंडित आकाश शर्मा, पंडित गौरव शर्मा सह ब्राह्मण द्वारा श्री गणेश जी और मां सरस्वती जी की आरती की गई। इस अवसर पर चेयरमैन नगर पालिका आशीष चक्रपाणि, युधिष्ठिर बहल सरस्वती विकास बोर्ड सदस्य, हानु चक्रपाणि, अवनीत वड़ैच भाजपा कार्यकर्ता, उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार, नगर पालिका सचिव मोहनलाल, राकेश पुरोहित मंडल अध्यक्ष, रामधारी शर्मा केडीबी सदस्य, महेश तलवाड़, सुरेंद्र ढींगरा उपचेयरमैन नगर पालिका, प्रतिनिधि अजय कोरियोग्राफर, मास्टर सतपाल सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।