करनाल 9 दिसंबर। करनाल के धार्मिक एवं विविध सामाजिक संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही क्रूरता और हिंसा के खिलाफ शहर में रोष प्रदर्शन किया और उपायुक्त महोदय करनाल को ज्ञापन दिया। जिसमें अधिवक्ता परिषद करनाल ने भी इस रोष प्रदर्शन में भाग लिया। जिसमें लगभग 70 अधिववक्ताओं की उपस्थिति रही। वक्ताओं ने कहा कि बताया कि बांग्लादेश में हिंदू धार्मिक स्थलों पर बड़े हमले हो रहे हैं। जहां हिंसा धार्मिक स्थलों पर निशाना बनाती है और मंदिरों व अन्य पूजा स्थलों पर अनुष्ठानों के दौरान हमले किए गए हैं। लिहाजा उन्होंने सरकार से मांग की है कि भारत सरकार बांग्लादेश सरकार पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाए और संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा स्वतंत्र जांच आयोग का गठन हो। साथ ही अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। पुनर्वास और मुआवजे की व्यवस्था को लेकर दबाव बनाया जाए और महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इस रोष प्रदर्शन में प्रदेश महामंत्री अशोक सिरसी प्रांत न्याय प्रवाह प्रमुख कैलाश चौहान, जिला अध्यक्ष नरेश राणा, महिला प्रमुख मुकेश रानी, जिला महामंत्री सुरेश गोयल, वरिष्ठ अधिवक्ता राहुल बाली, कर्मचन्द शर्मा, राजकुमार कश्यप और सुरेश गोयल जिला महामंन्त्री अधिवक्ता परिषद करनाल सहित अन्य मौजूद रहे।