करनाल जिला न्यायालय के चार महिला शौचालयों में लगाई गई सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन
करनाल, 9 दिसंबर- करनाल जिला न्यायालय के चार महिला शौचालयों में सोमवार को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई गई। इस अवसर पर करनाल के जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर ने कहा कि हर व्यक्ति को स्वच्छता में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। हमें अपने आसपास साफ-सफाई रखनी चाहिए। इसके साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी नहीं फेंकनी चाहिए। सभी के प्रयास से ही हम अपने वातावरण को साफ और स्वच्छ बना सकते हैं।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर ने कहा कि जिला न्यायालयों के चार महिला शौचालयों में निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई गई है। इन मशीनों को पंजाब नेशनल बैंक ने डोनेट किया है वहीं सामाजिक संस्था स्वधा द्वारा सेनेटरी नैपकिन को डोनेट किया गया है। उन्होंने कहा कि हम सभी को इस तरह के सामाजिक कार्यों के लिए आगे आना चाहिए। स्वधा द्वारा यह अच्छी पहल की गई है।
इस अवसर पर प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश डॉ. गगनदीप कौर सिंह, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रेणू राणा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विकास गुप्ता, सिविल जज गुनीत अरोड़ा, सिविल जज जूनियर डिवीजन रूहेला शर्मा, सिविल जज जूनियर डिवीजन वनीत कौर सौखी व अन्य मौजूद रहे। स्वधा संस्था की ओर से कालिंदी वशिष्ठा, पंजाब नेशनल बैंक की ओर से एजीएम केडीएस अग्रवाल व अतुल सोनी मौजूद रहे।