हवन यज्ञ में डाली मुख्यातिथि सहित गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्घा की आहुति, लोक कलाकारों ने अपने प्रदर्शन से किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध, स्कूली बच्चों को उनकी प्रतिभा के लिए पुरस्कृत कर बढ़ाया उनका हौसला, भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति ने लगाई गीता जयंती समारोह में रौनक
पिहोवा 9 दिसम्बर – महान ग्रंथ गीता धर्मग्रंथ होने के साथ-साथ हमारे जीवन जीने की शैली भी है। हमारे जीवन के प्रत्येक प्रश्र का उत्तर गीता में निहीत है। जीवन के उतार-चढ़ाव में प्रत्येक मनुष्य को गीता धर्मग्रंथ में अपनी समस्याओं के हल मिल जाते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा गीता जयंती महोत्सव का आयोजन करवाकर गीता के आदर्शों तथा मूल्यों को लोगों के समक्ष रखने का कार्य किया जाता है। भाजपा के वरिष्ठï नेता जय भगवान शर्मा डीडी ने मुख्यातिथि के रूप में जिलास्तरीय गीता जयंती महोत्सव का उदघाटन किया तथा समारोह में आमजन को सम्बोधित किया। उन्होंने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उदघाटन किया। इससे पहले हवन यज्ञ में आहुति डाली गई, जिसमें शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इस मौके पर मंच का संचालन उमाकांत शास्त्री द्वारा किया गया।
जयभगवान शर्मा डीडी ने कहा कि आज सोमवार को सरस्वती तीर्थ के तट पर जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर उन्होंने उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार को तीन दिवसीय जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह के सफल शुभारंभ पर बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के समारोह आमजन को विशेष तौर पर युवाओं को गीता के ज्ञान से रूबरू करवाते हैं। उन्होंने स्कूली बच्चों को उनकी प्रस्तुति की प्रशंसा करके उनका हौसला अफजाही की। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्टï्रीय गीता जयंती महोत्सव ने विश्व में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। इसी प्रकार उपमंडल स्तर पर जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह में आमजन काफी रूची दिखा रहे हैं तथा आई हुई भीड़ से ज्ञात होता है कि लोगों के अंदर इस समारोह की भव्यता को लेकर कितना उत्साह है।
उन्होंने कहा कि सूचना, जन सम्पर्क एवं भाष विभाग द्वारा जो प्रदर्शनी लगाई गई है, वह समारोह में आने वाले लोगों के लिए बेहद कारगर सिद्घ हो रही है। लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी मिल रही है। इसके अतिरिक्त विभिन्न संस्थाओं तथा विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी भी लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि जिलस्तरीय गीता जयंती समारोह में लोक कलाकारों द्वारा जो प्रस्तुतियां दी गई, वे बेहद मनमोहक हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की पावन धरा को गीता की जन्म स्थली के नाम से जाना जाता है। इसलिए आमजन से आशा है कि वे गीता के ज्ञान को संजोकर रखेंगे तथा ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सदैव सुनिश्चित करेंगे।
नगरपालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि ने जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह के शुभारंभ पर आए हुए मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर गीता का संदेश दिया था। गीता के इस पावन संदेश का स्मरण रखने के लिए प्रत्येक वर्ष गीता जयंती समारोह का आयोजन किया जाता है। पूरे विश्व में गीता जयंती समारोह एकत्र होकर मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार सभी तीर्थ स्थलों के पुराने वैभव को बनाए रखने के लिए उनका विकास एवं सौंदर्यीकरण कर रही है। जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह के आयोजन को लेकर उन्होंने कहा कि हम सभी भाग्यशाली हैं कि हम ऐसे स्थान पर एकत्र हुए हैं जहां पर हमें गीता के संदेश व ज्ञान का स्मरण करवाया जा रहा है। अपनी दिनचर्या में गीता को सम्मिलित करके हम सब अपने जीवन को सुधार सकते हैं क्योंकि गीता में जीवन का सार छिपा है।
उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार ने कहा कि जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। समारोह के पहले दिन डीएवी स्कूल, कैम्ब्रिज वल्र्ड स्कूल, सीडी पब्लिक स्कूल, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पिहोवा, गीता मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का समा बांध दिया। इसके पश्चात लोक कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण जी की विभिन्न लीलाओं पर प्रस्तुतियां दी। इन कलाकारों में उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला की ओर से मथुरा की होली, राजस्थान की कच्ची घोड़ी तथा दिलावर एवं पार्टी द्वारा श्रीकृष्ण जी पर आधारित भजनों के माध्यम से दर्शकों के समक्ष गीता तथा महाभारत से सम्बंधित प्रस्तुतियां पेश की। गीता महोत्सव के दौरान सरस्वती तीर्थ पर विभिन्न विभागों सहित धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्टॉल लगाए गए। हैफेड विभाग पिहोवा, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, शिक्षा, वन विभाग, लॉयंस क्लब पिहोवा, रोटरी क्लब, किताब वाला बैंक तथा आर्या जी खाद्यान पिहोवा द्वारा स्टॉल लगाए गए।
उन्होंने कहा कि जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई मुहीम के तहत एक पेड़ माँ के नाम की एवेज में वन विभाग पिहोवा द्वारा फलदार, छायादार तथा औषधि वाले पौधे आबंटित किए गए। कार्यक्रम में रंगोली बनाने का कार्य सीडीपीओ विभाग द्वारा किया गया। समारोह के पहले दिन सरस्वती तीर्थ पर विभिन्न स्कूली बच्चों के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर डीएवी पब्लिक स्कूल पिहोवा, द्वितीय स्थान पर राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय तथा तीसरे स्थान पर कैम्ब्रिज वल्र्ड स्कूल रहे। समारोह में स्वास्थ्य विभाग पिहोवा की तरफ से डा. मनीषा सिंह की देख-रेख में एम्बुलेंस सेवा व विभागीय सेवाएं निरंतर दी जा रही थीं। इस मौके पर सभी स्कूली बच्चों को प्रशंसा पत्र तथा शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर तहसीलदार विनती, उप-प्रधान मंडल अध्यक्ष राकेश पुरोहित, बीजेपी नेता सतीश सैनी, युधिष्ठिïर बहल, जगदीश तनेजा, हनु चक्रपाणि, रोकी शर्मा, मनमोहन चक्रपाणि, एडवोकेट मोहित शर्मा, महेश तलवार, रामधारी शर्मा, नरेश आर्य, मदन दुआ, विजय, नगरपालिका सचिव मोहन लाल, मार्केट कमेटी सचिव चंद्र सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी रामराज सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा सभी गण्यामान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *