कुरुक्षेत्र, 09 दिसम्बर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार सत्र 2024-25 के लिए शारीरिक शिक्षा विभाग, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में स्व-वित्तपोषित योजना के तहत चलाए जा रहे 03 महीने के स्पोर्ट्स डाइटीशियन सर्टिफिकेट कोर्स (सांय सत्र) में 30 सीटों और अतिरिक्त 17 सीटों के लिए प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित करने की अधिसूचना जारी की गई है। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 1 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।
इस कोर्स में प्रवेश नियमानुसार योग्यता परीक्षा तथा वेटेज के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सत्र 2024-25 के लिए स्व-वित्तपोषित योजना के तहत सायं कालीन सत्र में स्पोर्ट्स डायटीशियन (अवधि-3 माह) में सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए एलिजिबिलिटी 45 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए । बीपीएड, एमपीएड डिग्री धारक को दाखिले में 5 प्रतिशत का अतिरिक्त वेटेज दिया जाएगा।
डॉ. महासिंह पूनिया ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट व आईयूएमएस पोर्टल के माध्यम से 1 जनवरी 2025 तक किया जा सकता है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट व आईयूएमएस पोर्टल पर उपलब्ध है।