रेवाड़ी शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने तथा इस पर लगे गंदगी के टैग को हटाए जाने की मुहीम में पूरी तत्परता से जुटे रेवाडी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में चलाए जा रहे मेगा सफाई अभियान की कड़ी में शनिवार को स्थानीय सेक्टर पांच की मार्केट में सफाई अभियान चलाया गया। रेवाड़ी विधायक ने इस मार्केट में लगे गंदगी के ढेरों पर आश्चर्य जताते हुए हुडा व नगर परिषद के भंवर में फंसी इस मार्केट की समस्या का समाधान निकालने का भी भरोसा दिलाया। इस मौके पर रेवाड़ी तथा धारुहेड़ा में बनने वाले नए बस स्टैंडों के लिए करोड़ों की धनराशि सरकार द्वारा मंजूर किए जाने पर रेवाड़ी विधायक ने मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी का आभार जताते हुए कहा कि रेवाड़ी की सभी समस्याओं का क्रमबद्ध तरीके से समाधान कराया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, गणमान्य लोग तथा सफाई योद्धा भी मौजूद रहे।
वर्षों बाद सैक्टर 05 मार्किट में सफाई होने से खुशी।
इंदौर की तर्ज पर रेवाड़ी को स्वच्छ व सुंदर बनाने की मुहीम में जुटे रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में प्रत्येक शनिवार चलाए जाने वाले मेगा सफाई अभियान की कड़ी में आज सुबह सात बजे शहर की सेक्टर पांच मार्केट में सफाई अभियान चलाया गया। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव मार्केट लगे गंदगी व कूड़े के ढेर को देखकर आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने सेक्टर पांच मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों से लंबी चर्चा की तथा यहां की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान यह बात भी सामने आई कि हुडा व नगर परिषद के मध्य भंवर में फंसे होने के कारण इस मार्केट का विकास नहीं हो पा रहा है। जिस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि इस समस्या का जल्द ही समाधान कराकर इस मार्केट की सभी समस्याओं का निदान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन मार्केट के दुकानदारों के साथ मिलकर कार्ययोजना बनाए तथा सभी को इसके प्रति जागरुक भी करें।
आई लव रेवाड़ी की थीम पर हाथों में झाडू उठाकर मार्केट में सफाई अभियान का आगाज करने के उपरांत विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि रेवाड़ी की जनता ने उन्हें भरपूर आशीर्वाद देकर विधायक बनाया है। अब शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी अगुवाई में शहर के विभिन्न संगठनों तथा गणमान्य लोगों ने एकजुट होकर रेवाडी शहर पर लगे गंदगी के टैग को हटाने की बड़ी मुहीम चलाई है। आमजन से इस मुहीम का हिस्सा बनने का आह्वान करते हुए श्री यादव ने कहा कि अपने घर की तरह हम अपनी गली, मुहल्ले तथा शहर को भी स्वच्छ रखने का संकल्प लें। इस मुहीम का मुख्य उद्देश्य आमजन को सफाई के प्रति जागरुक भी करना है। उन्होंने कहा कि जब प्रत्येक नागरिक सफाई के प्रति जागरुक हो जाएगा तो इंदौर की तरह रेवाड़ी भी स्वच्छता की दौड़ में अग्रिम पायदान पर खड़ी दिखाई देगी।