नशीला पदार्थ सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार।

एंटी नॉरकोटिक सेल की टीम ने 5 किलो 814 ग्राम चुरापोस्त किया था बरामद। कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला प्रदार्थ बेचने के आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में एंटी नॉरकोटिक सेल की टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी युसूफ उर्फ़ चोटाला पुत्र बुन्दू वासी सटेला जिला शामली यूपी हाल वासी विकास नगर लाडवा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 5 दिसम्बर 2024 को एंटी नॉरकोटिक सेल के उप नि सुरेन्द्र कुमार, मु.सि सुनील कुमार, सिपाही दिनेश कुमार, एसपीओ संजय कुमार ओर चालक सिपाही प्रदीप कुमार की टीम हिनोरी चौक लाडवा जिला कुरूक्षेत्र के पास मौजुद थी । पुलिस टीम ने गुप्त के आधार पर सूचना सब्जी मण्डी के गेट के पास से साहिद उर्फ काकू पुत्र इरफान वासी बपदी कालोनी लाडवा को स्कुटी सहित काबू किया था । राजपत्रित अधिकारी के सामने उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्ज़ा से करीब 5 किलो 814 ग्राम चुरापोस्त बरामद हुई थी। आरोपी के विरुद्ध थाना लाडवा में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 1 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था । दिनांक 8 दिसम्बर को एन्टी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक संजीव कुमार की टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी युसूफ उर्फ़ चोटाला पुत्र बुन्दू वासी सटेला जिला शामली यूपी हाल वासी विकास नगर लाडवा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

मोटरसाईकिल चोरी करने के 2 आरोपी गिरफ्तार, चोरीशुदा मोटर साईकिल बरामद ।

कुरुक्षेत्र पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एंटी व्हीकल थेफ़्ट टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप मे वीर उर्फ़ छोटा वासी बाल्मीकि बस्ती उचाना जिला जींद व शुभम उर्फ़ सगुण उर्फ़ लुखिया पुत्र राजबीर वासी शाश्त्री नगर नरवाना को गिरफ्तार करके चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है ।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 31 अगस्त को थाना शहर थानेसर में दी अपनी शिकायत में कुलविन्द्र सिंह पुत्र प्रेमचन्द वासी गांधीनगर थानेसर ने बताया कि वह नारायण हस्पताल में काम करता है । दिनांक 26 अगस्त की रात को वह ओनी मोटरसाईकिल से ड्यूटी आया था । उसने अपनी मोटरसाईकिल हस्पताल के बाहर खड़ी की थी । अगली सुबह जब वह वापस आया तो उसको उसकी मोटरसाईकिल वहां नही मिली जिसको कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया। जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर मे मामला दर्ज करके जांच मुख्य सिपाही अमित कुमार को दी गई। बाद मे मामले की जांच एंटी व्हीकल थेफ़्ट को दी गई ।

दिनांक 8 दिसम्बर को एंटी व्हीकल थेफ़्ट प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण टामक के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक गुरदेव सिंह व प्रीतम सिंह तथा सिपाही संजीव कुमार की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी वीर उर्फ़ छोटा वासी बाल्मीकि बस्ती उचाना जिला जींद व शुभम उर्फ़ सगुण उर्फ़ लुखिया पुत्र राजबीर वासी शाश्त्री नगर नरवाना को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद की गई। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।

कार चोरी करने के आरोपी को प्रोडक्शन पर लेकर किया शामिल तफ्तीश 

 कुरुक्षेत्र पुलिस ने कार चोरी करने के आरोपी को शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार किया है। थाना शाहबाद के अंतर्गत सिटी चौंकी पुलिस की टीम ने कार चोरी करने के आरोप में हिमांशु पुत्र नरेश कुमार वासी घुमानिया मौहल्ला शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र को मामले में शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

 जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 19 अगस्त को थाना शाहबाद में दी अपनी शिकायत में आशीष कुमार पुत्र रमेशलाल वासी शाहबाद कुरुक्षेत्र ने बताया कि दिनांक 18/19 अगस्त की रात में उसने अपनी कार अग्रवाल धर्मशाल चौक के पास खड़ी की थी। । अगली सुबह जब वह अपनी कार को देखने गया तो वह वहां पर नही थी । जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया। जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद मे मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक जिया सिंह को दी गई।

                दिनांक 11 जुलाई को थाना शाहबाद के अंतर्गत सिटी चौंकी पुलिस प्रभारी के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक जिया सिंह व संदीप कुमार की टीम ने कार चोरी करने के आरोपी हिमांशु पुत्र नरेश कुमार वासी घुमानिया मौहल्ला शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र को माननीय अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर मामले में शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।

 

इग्लैड विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोपी को शामिल तफ्तीश किया ।

           जिला पुलिस ने इग्लैड विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोपी को मामले में शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार किया है। थाना झांसा पुलिस की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोप मे रविन्द्र जीत सिंह गिल पुत्र स्वर्ण सिंह वासी अगवाड सिंधुवा जिला लुधियाना पंजाब को प्रोडक्शन वारंट लेकर मामले में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

            जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 22 जुलाई 2024 थाना झांसा में दी अपनी शिकायत में निर्मल सिंह पुत्र दलजीत सिंह वासी खंजरपुर जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह तथा अपने साधू के लडका विदेश जाना चाहते है । इस बारे में किसी रिश्तेदार ने उसकी मुलाकात रविन्द्र से कराई । उसने बताया था कि वह विदेश भेजने का काम करते हैं तथा पैसे विदेश जाने के बाद लेते हैं। वह उनकी बातों में आ गया और उनके द्वारा मांगे गये कागजात फ़ोन पर भेज दिए। इसके बाद उनके बीच विदेश भेजने के लिए 38 लाख रूपए में के इकरारनामा हुआ। उसने दिनांक नवम्बर 2022 को  करीब 10 लाख रुपये चैक के द्वारा दोषी को दे दिए । कुछ समय बाद दोषी ने उनको फ़ोन  किया कि उनके टिकट के लिए पैसे दे दे तो उन्होंने करीब 3 लाख रुपये दोषी को दिए । दोषी ने उनकी फर्जी टिकट कराकर उनको दिल्ली भेज दिया जहां पर चैक करने पर पता चला कि टिकट नकली है। दिल्ली से वापस आकर उहोने रविन्द्र से संपर्क किया तो उसने बताया कि की कुछ दिनों बाद वह उसका टिकट फिर से बनवा देगा। अब ना तो आरोपी ने उनका वीजा लगवाया और ना ही टिकट दी। जिसकी शिकायत पर थाना झांसा में मामला दर्ज करके की गई।

         दिनांक 8 दिसम्बर 2024 को थाना लाडवा प्रभारी के मार्गनिर्देश में सहायक उप निरीक्षक पवन सिंह, सिपाही सुभाष व एसपीओ नसीब की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोपी रविन्द्र जीत सिंह गिल पुत्र स्वर्ण सिंह वासी अगवाड सिंधुवा जिला लुधियाना पंजाब को प्रोडक्शन वारंट लेकर मामले में गिरफ्तार में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की माननीय उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत मंजूर होने पर रिहा कर दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *