सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर गुरुकुल के सभी छात्रों ने अपने सीने पर लगाया ‘फ्लैग स्टीकर’
कुरुक्षेत्र, 7 दिसम्बर 2024 – देश के वीर जवानों को समर्पित सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के उपलक्ष्य में आज गुरुकुल के सभी ब्रह्मचारियों ने अपने सीने पर झण्डा दिवस का ‘फ्लैग स्टीकर’ लगाकर जीवन में हमेशा देश की सुरक्षा में तत्पर सैनिकों का सम्मान करने का संकल्प लिया। निदेशक ब्रिगेडियर डॉ0 प्रवीण कुमार के कुशल मार्गदर्शन में झंडा दिवस को लेकर हुए विशेष कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक संजीव आर्य ने सभी छात्रों को देश की जल सेना, थल सेना और वायु सेना सहित अन्य सुरक्षा बलों में तैनात वीर सैनिकों और उनके परिवार का हमेशा सम्मान करने के लिए प्रेरित किया।
डॉ0 प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रतिवर्ष 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है जिसके तहत समस्त राष्ट्र देश की विभिन्न सेनाओं में तैनान उन अमर बलिदानियों को श्रद्धाजंलि प्रदान करता है जिन्होंने राष्ट्र की अस्मिता की रक्षा हेतु हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। इस दिन, लोग सशस्त्र बल झंडा दिवस कोष (एएफएफडीएफ) का समर्थन करते हुए झंडे और वस्तुएं खरीदते हैं।
यह धनराशि सशस्त्र बलों के कर्मियों के परिवारों की सहायता करती है, देश के लिए बलिदान देने वालों और पूर्व सैनिकों का सम्मान करती है। यह एक महत्वपूर्ण अवसर है जब पूरा देश भारतीय सशस्त्र बलों और दिग्गजों के प्रति अपना आभार व्यक्त करने के लिए एक साथ आता है।