फरीदाबाद। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन द्वारा जिला फरीदाबाद के खंड तिगांव की ग्राम पंचायत भैंसरावली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक जल जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभाग की खंड संसाधन संयोजक सुमन लता ने विद्यार्थियों को जल संरक्षण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर बच्चों के मध्य पेंटिग एंव चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। पेटिंग के माध्यम से स्कूली बच्चों ने जल संरक्षण का संदेष दिया। इस मौके पर सुमन लता ने बताया की जल पृथ्वी की अमूल्य धरोहर है और इसके बिना जीवन के कल्पना भी नहीं की जा सकती परंतु बढ़ती जनसंख्या और जल का ठीक तरह से सदुपयोग नहीं करने की वजह से हमारा भू जलस्तर दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है । अगर ऐसे ही रहा तो आने वाले कुछ वर्षों बाद हमें पीने के पानी के लिए भी संघर्ष करना पड़ सकता है। इसलिए समय रहते हमें जल की एक बूंद का संरक्षण करना होगा यह हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। हमें जल संसाधनों के प्रति संवेदनशील होना होगा और उन्हें दूषित होने से बचाना होगा। इस मौके पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पेयजल से संबधिंत समस्या समाधान के लिए विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 18001805678 के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *