लाडवा 5 दिसंबर लाडवा के एसडीएम पंकज सेतिया ने कहा कि आगामी 9 दिसंबर से 11 दिसम्बर तक हिन्दू हाई स्कूल में जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव लाडवा में पहली बार आयोजित हो रहा है।
एसडीएम पंकज सेतिया वीरवार को लाडवा के हिंदू हाई स्कूल के प्रांगण में जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह के आयोजन से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि गीता जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए आमजन का सहयोग बहुत जरूरी हैं, प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों का सहयोग महोत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए अनिवार्य रहता हैं। उन्होंने कहा कि 9 दिसम्बर को हवन यज्ञ से गीता जयंती समारोह की शुरुआत होगी। इसी दिन गीता पूजन होगा और स्कूली बच्चों की गीता पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इसमें रंगोली, प्रश्नोत्तरी, फ्लावर शो, पोट्रेट डेकोरेशन आदि प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इस दिन विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
एसडीएम ने कहा कि 10 दिसंबर को गीता विषयों पर आधारित सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस दिन सायंकाल सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर को सुबह 11 बजे गीता पाठ किया जाएगा तथा 11 बजकर 30 मिनट पर गीता के 18 श्लोकों का पाठ होगा। इस दिन शोभा यात्रा निकाली जाएगी तथा सांयकालीन सत्र में दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन तीन दिनों में प्रतिदिन देवी सुदीक्षा जी के प्रवचन होंगे। उन्होंने कहा कि तीनों दिनों में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों के लिए कमेटियां गठित कर दी गई हैं। उन्होंने समाजसेवी प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह में बढचढ कर भाग लें। इस अवसर पर लाडवा नगरपालिका की चैयरमेन साक्षी खुराना, तहसीलदार नवम धानिया, हिन्दू हाई स्कूल के चेयरमैन पवन गर्ग, ब्राह्मण सभा के प्रधान सोम प्रकाश शर्मा, स्कूल की प्रिंसिपल योगिता आहलूवालिया, डॉ गणेश दत्त सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *