गीता जयंती कार्यक्रम का आयोजन 09 दिसंबर से 11 दिसंबर तक 2024 तक प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक डॉ. मंगलसेन सभागार में किया जाएगा।
करनाल, 5 दिसंबर।
हरियाणा सरकार द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय गीता जयंती को भव्य रूप से मनाने का फैसला लिया गया है तथा इस वर्ष जिला स्तर पर गीता जयंती कार्यक्रम का आयोजन 09 दिसंबर से 11 दिसंबर तक 2024 तक प्रातः: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक डॉ. मंगलसेन सभागार में किया जाएगा। इस समारोह सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त उत्तम सिंह के निर्देश अनुसार उच्च अधिकारियों के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है और जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त यश जालुका ने दी। उन्होंने बताया कि  जिला स्तरीय महोत्सव-2024 में प्रदर्शनी/टैन्टज/स्टॉल/स्टेज के प्रबन्धो हेतु संयुक्त आयुक्त, नगर निगम करनाल की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया। इसी प्रकार से शोभायात्रा के प्रबन्ध हेतु एसडीएम करनाल की अध्यक्षता में बनाई गई है। उन्होंने बताया कि श£ाक उच्चारण के लिए एसडीएम नीलोखेडी कमेटी के अध्यक्ष रहेंगे तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए   जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया और गीता सेमिनार हेतु शुगर मिल करनाल के प्रबन्ध निदेशक को नोडल अधिकारी बनाया गया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव से संबंधि सभी अवश्य प्रबंध समय पर सुनिश्चित करने के लिए ओवर आल इंचार्ज नियुक्त किया गया ।
उन्होंने बताया कि जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, करनाल तथा कार्यकारी अभियन्ता, पंचायती राज करनाल- जिला करनाल में पड़ने वाले सभी तीर्थों पर दीपोत्सव की व्यवस्था मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद करनाल के मार्गदर्शन अनुसार सुनिश्चित करेगें। इसके अलावा सभी 48 तीर्थों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन करायेगे और इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा जनप्रतिनिधि व धार्मिक/सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी करवाना सुनिश्चित करेगें। उन्होंने बताया कि उपमंडल अधिकारी(ना0)करनाल- शोभायात्रा के मार्ग, झांकियों एवं यातायात सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओं को करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार से संयुक्त आयुक्त, नगर निगम करनाल- गीता महोत्सव के दौरान स्टाल एवं प्रदर्शनियों सम्बन्धित व्यवस्थाओं को करवाना सुनिश्चित करेगें। इसके अतिरिक्त यह भी ध्यान रखेंगे कि सभी स्टाल एवं प्रदर्शनियां कार्यक्रम से एक घंटा पूर्व में तैयार रहे।
उन्होंने बताया कि जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, करनाल- इस जिला स्तरीय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करना, स्मृति चिन्ह, प्रमाण-पत्र का प्रबन्ध, कार्यक्रम हेतु वीडियोग्राफी का प्रबन्ध करेंगे तथा गीता महोत्सव कुरुक्षेत्र का लाइव प्रोग्राम दिखाने के लिए एल.ई.डी स्क्रीन लगवाना भी सुनिश्चित करेगे। सभी लोकल न्यूज चैनल, रेडियो, सोशल मीडिया, अखबार व फलेक्स के माध्यम से भी उक्त कार्यक्रम का आमजन के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करवाना सुनिश्चित करेंगे,कार्यक्रम हेतु बैक-ड्रोप स्थापित करवाएंगे। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, करनाल कार्यक्रम स्थल पर अतिथियों और प्रतिभागियो के लिए जल-पान की उचित व्यवस्था मुख्य कार्यकारी, जिला परिषद करनाल के मार्गदर्शन अनुसार करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, करनाल 11 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे कार्यक्रम स्थल पर शोक उच्चारण के दौरान लाइव कनेक्टिविटी करवाना सुनिश्चित करेगें। उन्होंने बताया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, करनाल- कार्यक्रम स्थल पर रंगोली का प्रबंध करेंगे। इसके अतिरिक्त कलश यात्रा का प्रबन्ध भी करवाना सुनिश्चित करेंगे तथा जिला उद्यान अधिकारी, करनाल- कार्यक्रम स्थल पर पौधे गमले लगवाने एवं सजावट की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि उप-निगम आयुक्त करनाल- कार्यक्रम स्थल पर अस्थाई शौचालय तथा पूरे कार्यक्रम के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था करेंगे। कार्यकारी अभियन्ता, जन स्वास्थ्य विभाग मण्डल न0 01 करनाल- कार्यक्रम स्थल पर पीने के पानी की व्यवस्था करेंगे। कार्यकारी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग (भवन तथा मार्ग) मण्डल न0 02 करनाल- इस महोत्सव के दौरान आने वाले सभी अतिथियों को रेस्ट हाउस में ठहराने के उचित प्रबंध करेंगे। सिविल सर्जन, करनाल- जिला स्तरीय कार्यक्रम के दोरान एम्बुलैस व डाक्टरों की टीम की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करेंगे। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी, करनाल- प्रदर्शनी स्थल पर प्रसाद व जलपान की गुणवत्ता की जांच करवाना सुनिश्चित करेंगे। तहसीलदार, करनाल- कार्यक्रम स्थल पर अतिथियों के स्वागत की उचित व्यवस्था स्वयं करवाना सुनिश्चित करेंगे। दमकल केन्द्र अधिकारी, करनाल दमकल गाडियों की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर करवाना सुनिश्चित करेगे।
उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी, करनाल इस महोत्सव के दौरान विद्यार्थियों की उक्त कार्यक्रम के दौरान भागीदारी सुनिश्चित करेगे तथा भाग लेने वाले छात्रों को मोमेन्टों एवं प्रशंसा-पत्र प्रदान करवाना सुनिश्क्षत करेगें। इसके अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि जिन छात्रों को अथवा प्रतिभागियों को (शिक्षा विभाग की ओर से) सम्मानित किया जाना है, उनकी सूची उचित समय पूर्व मंच संचालक एवं लोक सम्पर्क विभाग को भिजवाना सुनिश्चित करे। लगभग 1800 छात्रों की भागीदारी 11 दिसंबर को प्रलोक उच्चारण के दौरान सुनिश्चित करेंगे तथा तीन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी स्कूली छात्रों द्वारा तैयार करवाना सुनिश्चित करेंगें। नगरीय परियोजना अधिकारी करनाल तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, करनाल – इस गीता महोत्सव में राष्ट्रीय ग्रामीण शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह द्वारा स्थानीय कारीगरों हेतु प्रदर्शनी में क्रॉफ्ट की स्टॉल लगवाना सुनिश्चित करेगें। जिला उच्चत्तर शिक्षा अधिकारी, करनाल- इस कार्यक्रम के दौरान कॉलेजों में विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन करेंगे तथा 10 दिसंबर तथा 11 दिसंबर को जिला कार्यक्रम स्थल पर भी इन विशेषज्ञ वक्ताओं को शामिल करना सुनिश्चित करेंगे। महाप्रबंधक, हरियाणा राज्य परिवहन, करनाल कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित करके स्कूली बच्चों को कार्यक्रम स्थल पर आने जाने के लिए आवश्यक बसों का प्रबंध करवाना सुनिश्चित करेंगे। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, एन.आई.सी. करनाल- उक्त जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के दौरान 11 दिसंबर को आयोजित किए जाने वाले गीता श£ोक उच्चारण कार्यक्रम का सुनिश्चित करेंगे।सभी विभागाध्यक्ष उक्त कार्यक्रम में स्वयं उपस्थित रहे तथा अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को भी उक्त कार्य में शामिल होने के लिए निर्देशित करवाना सुनिश्चित करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *