गीता के श्लोकों व हवन यज्ञ से होगा समारोह का शुभारंभ, विभिन्न स्कूली बच्चों सहित कलाकार देंगे अपनी-अपनी प्रस्तुतियां, समारोह की तैयारियों का बैठक बुलाकर लिया गया जायजा
पिहोवा 5 दिसम्बर – उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार ने कहा कि जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह उपमंडल पिहोवा में 9 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा। त्यौहारों की तरह रौनक बिखेरता यह समारोह लोगों के आकर्षण का केंद्र तो रहेगा ही, साथ ही साथ युवाओं को धार्मिक पवित्र ग्रंथ गीता के श£ोकों का ज्ञान भी करवाएगा।
एसडीएम अमन कुमार ने कहा कि जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह को भव्य रूप से मनाने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी की जा रही हैं। प्रशासन के साथ-साथ धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं भी इस समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए पूर्ण रूप से सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समारोह में कला एवं संस्कृति के रंग भरने के लिए कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुति देंगे। महाभारत पर आधारित विभिन्न पहलुओं को जीवंत रूप देकर वे लोगों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे तथा गीता जयंती समारोह में अपनी भागीदारी देंगे। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। समारोह में विभिन्न स्कूली बच्चे गीता पर आधारित पेंटिग, प्रश्रोत्तरी व रंगोली प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेंगे।
अमन कुमार ने कहा कि जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह का शुभारंभ 9 दिसम्बर को गीता के श्लोकों तथा हवन यज्ञ के साथ किया जाएगा। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यकमों का आरंभ प्रातरू 11.30 बजे से होगा, जिसमें विभिन्न कलाकारों तथा स्कूली विद्यार्थियों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके अतिरिक्त तीनों दिन सायं को आरती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उपमंडल के सभी लोग हिस्सा लेंगे। पिहोवा में गीता जयंती का समापन 11 दिसम्बर को शोभा यात्रा उपरांत किया जाएगा, जिसमें शहर के गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित होंगे। उन्होंनें कहा कि शहर को साफ-सुथरा रखना सभी का कर्तव्य है। यदि आस-पास साफ-सुथरा होगा तो अपने ही क्षेत्र का नाम रोशन होगा तथा एक अलग पहचान बनेगी। इसके लिए जिलास्तरीय गीता जयंती से एक दिन पहले पूरे शहर में सफाई अभियान चलाकर शहर को साफ-सुथरा किया जाएगा तथा लोगों से आहवान है कि इस कार्य में वे प्रशासन का सहयोग दें।
बॉक्स
जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह की तैयारियों में नहीं रहनी चाहिए कोई कमी रू अमन कुमार
उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार ने कहा कि वीरवार को उनके कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों सहित सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से समारोह की तैयारियों का जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि सभी सम्बंधित अपनी-अपनी डयुटी का मौके पर निर्वहन करें ताकि समारोह को मनाने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि गीता जयंती समारोह एक धार्मिक समारोह है। जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह की गरिमा को बनाए रखने वाली प्रस्तुतियां ही इस समारोह में प्रस्तुत की जाएं। कार्यक्रम में सभी वर्ग के लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें तथा गीता जयंती समारोह में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने आमजन से आहवान किया कि वे इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा सख्ंया में आएं तथा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह सभी का अपना समारोह है। ऐसे मौके पर युवाओं को गीता के श£ोकों का ज्ञान होना आवश्यक है, क्योंकि गीता केवल एक धार्मिक ग्रंथ ही नहीं, बल्कि जीवन रूपी मार्ग पर चलने में हमारी पथपर्दशक भी है। बैठक में नगरपालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि सहित सभी सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।