कुरुक्षेत्र, 5 दिसम्बर : जयराम विद्यापीठ में हर वर्ष गीता पर आधारित विभिन्न वर्ग की प्रदेश स्तरीय सांस्कृतिक एवं कला प्रतियोगिताओं में हजारों विद्यार्थी भाग लेते हैं। प्रतियोगिताओं के पहले दिन जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के सान्निध्य में कार्ड मेकिंग एवं पोट डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने बताया कि इन दोनों प्रतियोगिताओं में करीब 50 टीमों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में भारी उत्साह के साथ विद्यार्थी प्रतिभा का जौहर दिखा रहे हैं। कार्ड मेकिंग एवं पॉट डेकोरेशन में डा. आर.के. सिंह एवं आर.डा. राकेश बाणी निर्णायक मंडल में शामिल रहे। श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता एवं पोट डेकोरेशन प्रतियोगिता में बनी कलाकृतियों का अवलोकन करते हुए प्रतिभागियों की सराहना की और कहा कि बच्चों में कला कौशल का भण्डार है। बच्चों की मजबूत नींव से मजबूत समाज और राष्ट्र का निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि विद्यापीठ द्वारा हर वर्ष गीता जयंती पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं में विशेष तौर पर अच्छे संस्कारों और अच्छी शिक्षा के महत्व पर बल दिया जाता है।
कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता परिणाम
कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में सुगनी देवी आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं विजडम वर्ल्ड स्कूल को प्रथम स्थान हासिल हुआ। प्रतियोगिता में एम.एस. सीनियर सकैंडरी स्कूल झांसा, एस.के.एस. इंटरनैशनल गुरुकुल तथा महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल सैक्टर 7 दूसरे स्थान पर रहे। पार्थ पब्लिक स्कूल घरौंडा, महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल सिटी ब्रांच व धन्ना भगत पब्लिक स्कूल ने प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में के.एस. कॉन्वेंट स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, गीता कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल सलपानी खुर्द ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया।
पोट डेकोरेशन प्रतियोगिता परिणाम
पोट डेकोरेशन प्रतियोगिता में विजडम वर्ल्ड स्कूल तथा अग्रसेन पब्लिक स्कूल सैक्टर 13 को प्रथम स्थान हासिल हुआ। स्वराज पब्लिक स्कूल, सुगनी देवी आर्य गर्ल्स सीनियर सकैंडरी स्कूल एवं पार्थ पब्लिक स्कूल प्रतियोगिता में दूसरे स्थान रहे। प्रतियोगिता में जय भारती विद्या मंदिर, महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल सैक्टर 7 तथा श्री तुलसी दास मैमोरियल पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहे। श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल, बाबा सिद्ध नाथ पब्लिक स्कूल, धन्ना भगत पब्लिक स्कूल तथा गीता निकेतन ने प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। इस मौके पर विजेताओं को विद्यापीठ के ट्रस्टियों ने विजेताओं को सम्मानित किया।