स्वच्छ, सुंदर व भव्य तरीके से मनाया जाएगा जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह : अमन कुमार
समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन में सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं का अहम योगदान, 9 से 11 दिसम्बर तक पिहोवा में मनाई जाएगी जिलास्तरीय गीता जयंती
पिहोवा 4 दिसम्बर – उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार ने कहा कि उपमंडल पिहोवा में जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह समारोह 9 दिसम्बर से 11 दिसम्बंर तक चलेगा। गीता जयंती महोत्सव को भव्य और दिव्य बनाने के दृष्टिगत तथा स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए गीता जयंती से पहले शहर में सफाई अभियान चलाया जाएगा। एसडीएम अमन कुमार बुधवार को किसान विश्राम गृह के सभागार में शहर की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने जिलास्तरीय गीता जयंती महोत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सुझाव भी मांगे।
उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार ने कहा कि उपमंडल में जिलास्तरीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन 9 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिहोवा में जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह का आयोजन हर वर्ष किया जाता है, जिसमें सभी की भागीदारी से कार्यक्रम को सफल बनाया जाता है। प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों का सहयोग महोत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए अनिवार्य रहता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं यदि अपने-अपने संस्थान द्वारा कोई प्रस्तुतियां देना चाहते हैं तो वे आमंत्रित हैं। गीता जयंती समारोह में गीता पर आधारित प्रस्तुतियों के लिए अपनी संस्थाओं के सदस्यों द्वारा तैयारी करवाएं। ऐसी प्रस्तुतियों के माध्यम से आमजन तक गीता का संदेश पंहुचाया जाना है। इसके अतिरिक्त जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह में जो भी लोकल कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देना चाहता है, वह अपना नाम तथा अपनी पार्टी का नाम शैडयूल में लिखवाएं। समय का ध्यान रखते हुए निर्धारित शैडयूल अनुसार कार्यक्रम में प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
उन्होंने कहा कि इस बार जिलास्तरीय गीता जयंती को पहले के मुकाबले और अधिक स्वच्छ, सुंदर, दिव्य और भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इसके लिए टीमवर्क की जरूरत है। सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के साथ-साथ आम लोगों के सहयोग से समारोह को सफलतार्पूक मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जयंती की जान स्वच्छता ही है यदि शहर स्वच्छ होगा तो कार्यक्रम स्थल भी अपने आप स्वच्छ होगा। हम सब की जिम्मेवारी है कि स्वच्छता का संदेश हब सब किसी न किसी जरिए से हर क्षेत्र तक पंहुचाएं। इसके अतिरिक्त शहर की पार्कों तथा शौचालयों को भी स्वच्छ व साफ रखवाएं। उन्होंने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शहर के पार्षदों द्वारा अपने-अपने वार्डों सहित अन्य क्षेत्रों की सफाई करवाई जाएगी तथा स्वच्छता बनाए रखने के लिए लोगों को सलोगनों तथा बैनरों के माध्यम से जागरुक किया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों को आदेश देते हुए कह कि शहर में जो खाली दीवारें हैं उन पर गीता जयंती से सम्बंधित पेंटिंग बनाई जाए ताकि बाहर से आने वाले लोगों को यह मैसेज जाए कि यह धर्म स्थल है। उन्होंने सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से अनुरोध किया कि 9 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक चलने वाले जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह में सरकार व प्रशासन का कंधे से कंधा मिलकर सहयोग करें ताकि यह महोत्सव गरिमा और भव्यता के साथ सम्पन्न हो सके। इस महोत्सव ने पूरे विश्व में अपनी एक पहचान बना ली है। इसलिए सभी संस्थाओं को इस महोत्सव को और आगे बढ़ाने के लिए अपना योगदान देना चाहिए। इस महोत्सव में तमाम समाजसेवी संस्थाओं और आम नागरिकों के सहयोग की निहायत जरुरत होगी। सभी मिलकर इस महोत्सव को पूरी भव्यवता के साथ मनाएंगे। इस महोत्सव के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए सभी को एक मंच पर एकत्रित होना चाहिए। इस महोत्सव के आयोजन के लिए सरकार की तरफ से बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी। महोत्सव के आयोजन को लेकर प्रशासन तमाम व्यवस्थाएं देख रहा है। इन व्यवस्थाओं पर निगरानी के लिए संस्थाओं के प्रतिनिधियों को कमान संभालने की जरुरत होगी।
बैठक में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव रखे। गीता जयंती समारोह में प्राथमिक कक्षा से उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों और युवाओं को आमंत्रित करने का सुझाव दिया गया है ताकि युवा पीढ़ी के ज़हन में पवित्र ग्रंथ गीता के संदेश समा सकें। इसके अतिरिक्त प्रतिभागियों को सम्मानित करने, शहर में सफाई व्यवस्था तथा ड्रेनेज की व्यवस्था में सुधार लाने, रूके विकास कार्यों को पूरा करने, महोत्सव के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने, महोत्सव को आमजन के अनुसार सुविधाजनक बनाने के सुझाव दिए गए। इस मौके पर तहसीलदार विनती, नगरपालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, युधिष्ठिïर बहल, रामधारी शर्मा, जगदीश तनेजा, सचिन मित्तल, लायंस क्लब पिहोवा रॉयल के अध्यक्ष शाश्वत चक्रपाणि, अनिल बागड़ी, सुनील सैनी, उमाकांत शास्त्री, राकेश पुरोहित, डा. अवनीत वडैच सहित शहर की सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *