करनाल, 4 दिसंबर। जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव कुलबीर मलिक ने बताया कि उपायुक्त एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष उत्तम सिंह के मार्गदर्शन में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम तथा जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांगजनों को बैटरी से चलने वाली तिपहिया साइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, कृत्रिम अंग/उपकरण इत्यादि उपलब्ध करवाने के लिए मूल्यांकन शिविर का आयोजन 9 व 10 दिसंबर को स्थानीय रेड क्रॉस सोसाइटी कार्यालय में किया जाएगा।
दिव्यांगजन अपने आवश्यक दस्तावेज जैसे मेडिकल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फैमली आईडी, आय प्रमाण पत्र जिसमे वार्षिक आय 2 लाख 70 हजार से अधिक ना हो तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक अपने आधार कार्ड व आय प्रमाण पत्र, जिसमें वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से अधिक न हो लेकर शिविर में स्वयं उपस्थित होकर मूल्यांकन करवाएं।