शामड़ी के ग्यारह नम्बरदारों की शहादत से रुबरु करवाया गया नाटक शहीद, कलाकारों ने दिखाए अभिनय कौशल
———–
कुरुक्षेत्र 4 दिसम्बर। हरियाणा कला परिषद द्वारा समय-समय पर विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से कला और संस्कृति के विकास के साथ-साथ समाज को जागरुक करने का प्रयास किया जाता रहा है। इसी कड़ी में 1857 में शहीद हुए शामड़ी गांव के नम्बरदारों के शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा कला परिषद की ओर से कलाकारों ने नाटक शहीद प्रस्तुत कर शहीद नम्बरदारों को श्रद्धांजलि दी। सोनीपत के गांव शामड़ी की शहीद नम्बरदार समिति द्वारा आयोजित शहीदी दिवस कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह के पौत्र सरदार यादवेंद्र सिंह संधू, पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार, पर्यटन मंत्री डा. अरविंद शर्मा, गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान, बरोदा विधायक इंदूराज नरवाल अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर हरियाणा कला परिषद द्वारा नाटक शहीद की दमदार प्रस्तुति की गई। जिसमें 1857 में शामड़ी गांव के ग्यारह नम्बरदारों के बलिदान की गौरव गाथा को मंचित किया गया। नाटक में दिखाया गया कि अंग्रेजी हुकुमत द्वारा अम्बाला से रोहतक असला ले जाते हुए शामड़ी गांव के लोगों ने उनका असला लूट लिया था। जिसके कारण अंग्रेजों ने गांव के ग्यारह नम्बरदारों को बंदी बना लिया था। 3 दिसम्बर 1857 को ग्यारह नम्बरदारों को फांसी की सजा दी गई और रोहतक ले जाकर पेड़ों पर लटका दिया गया था। इस प्रकार अपने बलिदान से शामड़ी गांव को इतिहास में अमर करने वाले नम्बरदारों की अमर गाथा को कलाकारों ने बखूबी दिखाया। इसके अतिरिक्त हरियाणा कला परिषद की ओर से बीन सपेरा दल तथा नगाड़ा दल ने भी अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम में जान डाली। पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार ने सभी को सम्बोंधित करते हुए महान शहीदों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये तथा हरियाणा कला परिषद की ओर से विकास शर्मा व नाटक प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *