नगर परिषद की तरफ से स्वच्छता और अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ चलाया सख्ती से अभियान, नप ने एक ही दिन में किए 50 चालान, लोगों पर 100 रुपए से लेकर 2 हजार रुपए तक लगाया जुर्माना
कुरुक्षेत्र 3 दिसंबर जिला नगर आयुक्त एवं केडीबी सीईओ पंकज सेतिया ने कहा कि शहर की स्वच्छता पर ग्रहण लगाने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इन लोगों पर शिकंजा कसने के लिए नगर परिषद, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड व जिला प्रशासन की तरफ से सख्ती से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान पिपली से लेकर यूनिवर्सिटी थर्ड गेट तक चल रहा है। इसके अलावा शहर के बाजारों में भी स्वच्छता और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
डीएमसी पंकज सेतिया ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार और उपायुक्त नेहा सिंह के मार्गदर्शन में धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस शहर को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों को जहां सहयोग करने की अपील की जा रही है, वहीं लोगों को लगातार अलग-अलग माध्यमों से स्वच्छता पर ध्यान देने और अतिक्रमण हटाने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। इन तमाम प्रयासों के बावजूद कुछ दुकानदार और नागरिक अतिक्रमण करने के साथ-साथ सडक़ों और गलियों में कचरा फैंकने का काम कर रहे है। ऐसे लोगों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और ऐसे व्यक्तियों पर लगातार नगर परिषद द्वारा गठित टीमें भी निगरानी रखे हुए है।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद की तरफ से मंगलवार को सुबह से लेकर सायं तक नप ईओ अभय सिंह के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत मोहन नगर, बाजार, केडीबी कार्यालय के आसपास के क्षेत्र सहित अन्य इलाकों में स्वच्छता और अतिक्रमण को लेकर चेकिंग की। इस दौरान करीब 50 के चालान किए गए और इन लोगों पर 100 रुपए से लेकर 2 हजार रुपए तक जुर्माना किया गया। इतना ही नहीं गत्त दिवस भी नप की तरफ से 10 से ज्यादा चालान किए गए और जुर्माना भी लगाया गया। नगर परिषद के ईओ अभय यादव ने सभी दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि सभी दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर डस्टबिन की व्यवस्था करें और नप के निर्धारित वाहन पर भी अपना कूड़ा-कर्कट डालना सुनिश्चित करें। अगर कोई भी व्यक्ति या दुकानदार आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।