पहले चरण में 6 जिलों को करेंगे कवर, मेवात से होगी शुरुआत
करनाल,2 दिसम्बर- 
 स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी के निर्देश पर स्वच्छता अभियान को गति देने और अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र 4 दिसम्बर से प्रदेश भर का दौरा करेंगे। प्रत्येक जिले में जाकर वे अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों, धार्मिक एवं व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सीधा संवाद करेंगे और उन्हें स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे। प्रदेशवासियों को मिशन से जोड़ने के लिए सुभाष चंद्र पहले भी चार बार प्रदेश में स्वच्छता यात्रा निकाल चुके हैं।
अपने कार्यकाल के दौरान यह उनका पांचवा कार्यक्रम होगा जिसमें वह स्वच्छ भारत मिशन की अब तक हुई प्रगति पर अधिकारियों से जवाब तलब करेंगे। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन को लागू किया गया। हरियाणा ऐसा पहला राज्य है जहां इसके लिए राज्य स्तरीय कार्यबल का गठन किया गया है। इस कार्यबल में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ गैर सरकारी सदस्यों को भी नामित किया गया है। इसके अलावा जिला स्तर पर भी कार्यबल बनाये गए है।
दौरे के बारे में जानकारी देते हुए स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है बल्कि यह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भी संकल्प है। हरियाणा को स्वच्छता में नंबर एक पर लाने के लिए मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नायब सिंह सैनी के संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए अब अगले चरण के तहत वे प्रदेश के सभी जिलों में जाकर स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इस दौरान उन्हें मिशन को तेज गति से चलाने के लिए निर्देश भी दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह मिशन हम सब का है। हमारा प्रयास है कि प्रदेश का हर नागरिक इसे अपने व्यवहार में शामिल करे ताकि हमारा प्रदेश स्वच्छता के साथ-साथ बीमारी मुक्त भी हो। स्वच्छता को जब तक अपने व्यवहार में नहीं लाया जाएगा तब तक यह मिशन अधूरा रहेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही स्वच्छ सर्वेक्षण शुरू होने वाला है इसलिए हमने हरियाणा को अग्रणी पंक्ति में लाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत जहां जन जागरूकता अभियान चलाये जाएंगे वहीं व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किया जाएगा। इस अभियान में स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के मीडिया कोऑर्डिनेटर पवन शर्मा भी उनके साथ रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *