प्रदेश सरकार ने पंचायतों में विकास कार्यों के लिए उपलब्ध करवाया 900 करोड़ का बजट, सरकार प्रथम चरण में 1 लाख पात्र व्यक्तियों को देगी 100-100 गज के प्लाट, विपक्ष की सरकारों ने गरीबों का किया शोषण, मुख्यमंत्री ने गांव बीड़ पिपली, खानुपर व छपरा में 20-20 लाख, गांव गोबिंदगढ़ को 21 लाख व बाबैन को 30 लाख रुपए अनुदान राशि देने की घोषणा, गांव बाबैन में गलियों का निर्माण करने के लिए अस्टीमेट बनाने के दिए निर्देश, विकास कार्यों के लिए नहीं आने दी जाएगी बजट की कमी
लाडवा/बाबैन 2 दिसंबर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार के पिछले 10 साल के कार्यकाल में ही गरीबों के चेहरों पर रौनक और खुशहाली देखने को मिली है। इस सरकार के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधा गरीब जनता के पास सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया और जिन शोषित लोगों ने कभी सपने में भी सरकार नौकरी मिलने की नहीं सोची, आज सरकार ने उन योग्य लोगों बिना पर्ची-बिना खर्ची के सरकारी नौकरियों देने का काम किया। इस सरकार के कार्यकाल में जहां युवाओं को रोजगार मिला, किसानों को 24 फसलों पर एमएसपी मिली, गरीबों को रहने के लिए प्लाट और मकान बनाने के लिए आर्थिक अनुदान मिला, वहीं प्रदेश में समान रुप से तेज गति के साथ विकास हुआ और सरकार ने अभी हाल में ही पंचायतों में विकास कार्यों के लिए 900 करोड़ रुपए का बजट उपलब्ध करवाया है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को लाडवा हल्के में अपने धन्यवादी कार्यक्रमों में लोगों के साथ सीधा संवाद कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बीड़ पिपली, खानपुर, बाबैन, मंगोली जाटान, छपरा और गोबिंदगढ़ में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की और यहां पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का गर्मजोशी और उत्साह के साथ स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गांव बीड़ पिपली की 12 मांगों को विभागों के माध्यम से पूरा करने और 20 लाख अनुदान राशि देने की घोषणा की। इसके साथ ही गांव खानपुर व छपरा में भी 20-20 लाख रुपए और गांव गोबिंदगढ़ में 21 लाख व गांव बाबैन में 30 लाख रुपए अनुदान राशि देने के साथ-साथ गांव बाबैन की गलियों के निर्माण के लिए अस्टीमेेट बनाने के निर्देश दिए तथा गांव में राजकीय कॉलेज बनाने की मांग पर फिजिबिलिटी चैक करने के बाद निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडवा हल्का में विकास कार्यों के लिए बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी और अधिकारियों को स्पष्टï निर्देश दिए गए है कि लाडवा में कोई भी सडक़ जर्जर हालत में नहीं होनी चाहिए और जहां मुरम्मत की जरुरत है, वहां रिपेयर का कार्य किया जाए और जरुरत के अनुसार नई सडक़ों का भी निर्माण किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडवा हल्का के नागरिकों के आशीर्वाद से प्रदेश की जनता का तीसरी बार सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। अब तीसरी बार सरकार बनी है और तीन गुणा गति के साथ विकास कार्य पूरे किए जाएंगे। इस सरकार ने शपथ लेने से पहले ही 25 हजार युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची के सरकारी नौकरियां दी और इस निर्णय से हजारों गरीब परिवारों में खुशियां देखने को मिली। इसके साथ ही योग्य प्रार्थियों को उज्जवला योजना के तहत 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने का काम किया और डायलसिस की निशुल्क सुविधा देने के साथ-साथ 70 साल से ज्यादा आयुवर्ग के हर व्यक्ति को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक प्रति वर्ष इलाज करवाने की सुविधा दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अब शीघ्र ही गरीब लोगों को प्रथम चरण में 100-100 गज के 1 लाख प्लाट उपलब्ध करवाएगी और इन प्लाटों पर मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय सहायता भी देगी। इस प्रदेश में हर व्यक्ति को रहने के लिए आशियाना मिलेगा। इसी के साथ शहरी क्षेत्र में भी 14 शहरों में 30-30 गज के 15230 प्लाट उपलब्ध करवाए जा चुके है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों का भ्रम अब टूट चुका है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी जो संविधान खतरे में है कि बात कर रहे थे, अब लोगों ने स्पष्टï कर दिया है कि खतरे की बात करने वाले दल खुद खतरे में है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के संविधान के अनुसार ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने लाडवा के नागरिकों को 9 दिसंबर को पानीपत में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया तथा सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करने की अपील भी की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने गांव खानपुर में माता देवी के मंदिर में पूजा-अर्चना भी की है। इस कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील राणा, भाजपा के वरिष्ठï नेता सुभाष कलसाना, जिला परिषद की चेयरमैन कंवलजीत कौर, चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, सैनी समाज के प्रधान गुरनाम सैनी, नपा चेयरमैन साक्षी खुराना, दीपचंद सैनी, सोहन लाल, मंडल प्रधान देवेंद्र शर्मा, सरपंच भारती सैनी, सरपंच राजेंद्र,  भाजपा नेत्री परमजीत कौर कश्यप, नायब सिंह पटाक माजरा, सरपंच पूजा देवी, डा. गणेश दत्त, मंडल प्रधान जसविंद्र सिंह, हरमेश सिंह सैनी, रणधीर सिंह, श्यामलाल जांगड़ा, सरपंच संजीव गोल्डी, पूर्व सरपंच विश्वजीत बिंदल, जसवंत सैनी, राजेंद्र सैनी, जसमेर सैनी, सुंदर सैनी, राजकुमार, जसकरण, संदीप, जसमेर, मंडल प्रधान नरेंद्र कुमार, महामंत्री जगदीप, यशपाल ध्यांगला, भजन लाल, गुरनाम गजलाना, रीना सैनी, सरपंच पूजा देवी, डा. गणेश दत्त, हुकुम चंद पांचाल, आजाद शर्मा, सतबीर मंगोली, रिंकू कश्यप, मोहिंद्र सैनी, धर्मपाल कश्यप आदि भाजपा कार्यकर्ता, सरपंच और गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *