करनाल, 28 नवंबर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष चन्द्रशेखर ने वीरवार को उप-मंडल इन्द्री के न्यायिक परिसर का निरीक्षण किया। इसके साथ ही पौधारोपण कर जन साधारण को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उनके साथ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन, अतिरिक्त सिविल जज (सीनियर डिवीजन) मधुर बजाज, इन्द्री व सिविल जज (जूनियर डिवीजन) सुमित सैनी भी उपस्थित रहेे।
इसके बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष चन्द्रशेखर प्लेस आफ सेफ्टी पहुंचे और वहां रह रहे किशोरों से बात कर उन्हें प्रदान की जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने किशोरों द्वारा बनाए पोस्टर व विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए सराहना की और प्रशंसा पत्र भी प्रदान किए। इसके अलावा उन्होंने एम डी डी बाल भवन में रह रहे बच्चों से बातचीत की व उन्हे पोस्टर मेकिंग व विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किए।
मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन मोंटफोर्ट वर्ल्ड स्कूल पहुंचीं जहां प्रधानाचार्य ने उनका स्वागत किया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी इरम हसन ने मोंटफोर्ट वर्ल्ड स्कूल में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों को शपथ दिलाई और उन्हें पॉक्सो एक्ट, नशा निषेध व साइबर क्राइम बारे में जागरूक किया।