-उपमण्डल स्तर पर लघु सचिवालय नारायणगढ़ के कान्फ्रैंस हॉल में आयोजित हुआ समाधान शिविर।
-प्रत्येक कार्य दिवस में प्रात: 10 से 12 बजे तक आयोजित होगा समाधान शिविर।
नारायणगढ़, 28 नवम्बर। उपमण्डल स्तर पर लघु सचिवालय के कान्फ्रैंस हॉल में आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम शाश्वत् सांगवान ने लोगों की समस्याएं सुनी और सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के निवारण के निर्देश दिये। समाधान शिविर में 32 समस्याएं आई जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही समाधान कर दिया गया तथा शेष समस्याओं के त्वरित गति से समाधान करने के निर्देश दिये गये। बता दें कि प्रत्येक कार्य दिवस में प्रात: 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहते है और समस्याओं को सुनकर उनका निवारण किया जाता है।
समाधान शिविर में गांव बतौरा के सतपाल ने बेगना नदी के पानी से भूमि कटाव को रोकने के लिए स्टड/पत्थर की आड लगवाने बारे, नारायणगढ़ की चलती देवी, हुसैनी के तरसेम लाल, डेहा बस्ती की परमजीत कौर व प्रीतो, गांव गदौली की सलोनी तथा वार्ड 8 के रवि कुमार ने अपने-अपने परिवार पहचान पत्र में आय कम करवाने का अनुरोध किया। गांव मुगल माजरा के बलदेव सिंह ने विदुर पैंशन लगवाने, गांव मिल्क के अनमोल की दिव्यांग पैंशन लगवाने बारे तथा गांव फतेहपुर-80 के सतपाल और ग्रामवासियों तथा ग्राम पंचायत ने गांव के पास से गुजर रही बेगना नदी से अवैध खनन को रूकवाने का अनुरोध किया।
गांव मुकंदपुर की संगीता ने बेरोजगारी भते से सम्बंधित, गांव बधौली के जसबीर सिंह व अंकेश रानी ने रिहायशी प्रमाण पत्र बनवाने से सम्बंधित, वार्ड 10 के अनुराग ने प्रोपर्टी आईडी से सम्बंधित, गांव कक्डमाजरा के सुखबीर सिंह तथा कलालमाजरी के ब्रजराज ने जमीन से सम्बंधित, वार्ड 10 के बलजीत सिंह ने जमाबंदी में नाम ठीक करवाने से सम्बंधित अपनी समस्या रखी। गांव नंदूवाली के जगीर सिंह ने खेत में रास्ते से सम्बंधित तथा बिजाई न होने के कारण खाली भूमि में क्षतिपूर्ति से सम्बंधित समस्या रखी। समाधान शिविर में नगरपालिका से एनडीसी बनवाने से सम्बंधित तीन समस्याएं आई जिनका समाधान किया गया।
इस अवसर पर डीएसपी मुकेश कुमार, तहसीलदार अभिषेक पिलानिया, नायब तहसीलदार संजीव अत्रि, नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता गुरजीत सिहं, बिजली निगम के जेई सुनील, कमलजीत सैनी, जनस्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता जसपाल सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।