करनाल, 26 नवंबर :
राजपूत सभा करनाल की तरफ से नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा, असंध से विधायक योगेंद्र राणा, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री व करनाल सांसद के प्रतिनिधि कविंद्र राणा को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम एक दिसंबर को सेक्टर 8 स्थित महाराणा प्रताप भवन में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए महाराणा प्रताप भवन में राजपूत सभा की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता राजपूत सभा के प्रधान डॉ नरेंद्र प्रताप सिंह ने की व महासचिव एडवोकेट बृजपाल राणा ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह के साथ-साथ आम सभा की बैठक का आयोजन भी किया जाएगा।
राजपूत सभा के प्रधान डॉ नरेंद्र प्रताप सिंह व महासचिव बृजपाल राणा ने बताया कि रादौर और असंध विधानसभा क्षेत्र से राजपूत समाज के दो विधायक चुने गए है जिनमें से रादौर विधायक श्याम सिंह राणा को कैबिनेट में स्थान देते हुए कृषि मंत्री जैसा अहम मंत्रालय सौंपा है। भाजपा की टिकट पर असंध से योगेंद्र राणा विधायक चुने गए हैं और भाजपा नेता एडवोकेट रविंद्र राणा को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल का प्रतिनिधि चुना गया है। इससे राजपूत समाज में खुशी का माहौल है, इसके चलते एक दिसंबर को सुबह 11:00 बजे इन सभी को राजपूत सभा द्वारा सम्मानित किया जाएगा और सरकार का भी आभार व्यक्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप भवन में नवीनीकरण का कार्य चल रहा है जिसमें भव्य गेट, भवन की चार दिवारी और हाल निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्य चल रहे हैं और भवन के प्रांगण में ही महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा भी लगाई जाएगी जिसके लिए अभी तक समाजसेवी एसपी चौहान, सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर एमएल राणा, ईश्वर सिंह पधाना, अमित राणा सागा और अबल सिंह कैरवाली ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया है। भविष्य में संत नगर स्थित पुरानी धर्मशाला में भी नवीनीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा। अतः समाज के नागरिकों से आग्रह है कि इस नेक कार्य के लिए बढ़-चढ़कर आगे आए और इस कार्य में अपना योगदान दें। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अजमेर सिंह पंवार, एडवोकेट मान सिंह राणा, प्रदीप राणा पधाना, प्रेस सचिव बिशपाल राणा, भूप सिंह राणा, दीपक कैरवाली, गौरव राणा अरड़ाना, दीपक राणा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *