सड़क पर गलत लेन पर चल रहे ट्रकों के किए चालान

वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए भी जागरूक किया गया।

जिला यातायात पुलिस ने सर्दी का मौसम शुरु होते ही सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए गलत लेन पर ड्राइविंग करने वालों व रिफ्लेक्टर लगाए बिना चलाए जा रहे ट्रकों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। इस अभियान के तहत गलत लेन पर ड्राइविंग करने वाले व रिफ्लेक्टर लगे नहीं होने वाले ट्रकों के चालान किए गए। वहीं, वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए भी जागरुक किया गया। यातायात थाना प्रभारी सुखदेव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र श्री वरूण सिंगला के मार्ग निर्देश में कार्य करते हुऐ सर्दी के मौसम के चलते ट्रकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं, ट्रक चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए भी जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अक्सर देखा गया है कि ट्रक चालक गलत लेन चलते हैं और इससे सड़क हादसे होने का खतरा रहता है। इस अभियान के तहत यातायात पुलिस ने गलत लेन पर चल रहे 31 ट्रकों के चालान के साथ साथ मुख्यतःगलत पार्किंग-36, बिना हेलमेट-07, लाईन चेज के-31, बिना सीट बैल्ट के गाडी चलाना-02, गलत नम्बर प्लेट-66,  अन्य-39 एवं तेज गति से वाहन चलाना-20  है। साथ ही इन पर 1,46,000 रुपए का जुर्माना किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन ट्रकों पर रिफ्लेक्टर नहीं लगे हुए उन पर भी अलग से कार्रवाई की गई क्योंकि अक्सर ट्रक चालक रिफ्लेक्टर नहीं लगाते हैं और सड़क हादसे में दूसरे वाहनों से टकरा जाते हैं जिससे हादसे होने से जानी नुक्सान होता है। यातायात थाना प्रभारी सुखदेव ने बताया कि अभियान के तहत जहां ट्रकों व अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं। वहीं, वाहन चालकों को यातायात के नियमों की पालना करने के लिए भी जागरुक किया जा रहा है। इसके अलावा ट्रैक्टर चालकों को भी जागरुक किया जा रहा है।

ट्रकों के लिए निर्धारित है लाइन।

यातायात थाना प्रभारी सुखदेव ने बताया कि नेशनल हाइवे पर ट्रकों के लिए लाइन निर्धारित की हुई है। वह ट्रक लेकर लेफ्ट साइड चलेंगे। लेकिन अक्सर ट्रक चालक ऐसा नहीं करते स्पीड और जल्दी पहुंचने के कारण वह लाइन चेंज करके चलते हैं। जिस कारण हादसे होते हैं। इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *