करनाल 26 नवम्बर। गुरु नानक खालसा कालेज करनाल में लीगल सेल तथा एनएसएस के सौजन्य से संविधान दिवस मनाया गया जिसमे कालेज के स्टाफ तथा छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान प्राध्यापकों तथा विद्यार्थियों को संविधान अनुपालना की शपथ दिलाई गई। एनएसएस अधिकारी तथा राजनीति विज्ञान के अध्यक्ष प्रो. अजय ने कहा कि संविधान हमें न केवल अपने अधिकारों से परिचित करवाता है अपितु हमे हमारे कर्तव्यों का भी बोध करवाता है। लीगल सेल के इंचार्ज डॉ बीर सिंह में कहा कि संविधान हमें समानता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार व अभिव्यक्ति का अधिकार प्रदान करता है। लोगों को उनके अधिकार दिलवाने तथा न्याय व्यवस्था में संविधान का अहम रोल है। प्रो. अंजू चौधरी ने कहा कि संविधान दिवस पर हम सब प्रण लें कि राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देते हुए संविधान को जानना ओर समझना परम् आवश्यक है। प्रो. प्रदीप कुमार ने नीति निर्देशक सिद्धान्तों पर प्रकाश डाला और मंच का संचालन किया। प्रो. अनिल कुमार सिंह ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर डॉ दीपक, डॉ जतिंदरपाल सिंह, प्रो. मनीष, डॉ बलजीत कौर, प्रो. अर्शिया गर्ग, डॉ वीना, प्रो. भावना शर्मा, डॉ कृष्ण राम, प्रो. कुलदीप एवं भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिंस व प्राचार्या प्रो. शशि मदान ने प्राध्यापकों एवम विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।