वीरों के बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे देशवासी : डीपी चौधरी
—–
बारना में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में जिला परिषद के उपाध्यक्ष डीपी चौधरी, वरिष्ठ समाजसेवी जयकुमार शर्मा, इफको के पूर्व डीजीएम मांगेराम व मोटिवेशनल स्पीकर राम नारायण ने की शिरकत
कुरुक्षेत्र, 23 नवंबर। उमंग समाजसेवी संस्था द्वारा गांव बारना स्थित शहीद सुरेंद्र कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शहीद सुरेंद्र कुमार के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद कुरुक्षेत्र के वाइस चेयरमैन धर्मपाल चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी जयकुमार शर्मा ने की। मुख्य वक्ता के रूप में इफ़को के पूर्व डीजीएम मांगेराम और सॉफ्टवेयर इंजीनियर व मोटिवेशनल स्पीकर रामनारायण ने युवाओं में जोश भरा। सभी अतिथियों ने शहीद सुरेंद्र कुमार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। संस्था के अध्यक्ष देवीलाल बारना, जसबीर सिंह व अरुण पाराशर के नेतृत्व में सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया गया व स्मृति चिह्न भेंट किए गए। इस दौरान शहीद सुरेंद्र कुमार के पिता रोनकी राम को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालय के शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पंडित भिक्षाराम वेदवेदांगाचार्य अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि धर्मपाल चौधरी ने कहा कि वीरों के बलिदान को यह देश कभी नहीं भूलेगा जो वीर देश की सीमा पर रक्षा करते हुए शहीद हो जाते हैं, पूरा देश उनका सम्मान करता है। पिछले कई वर्षों से उमंग समाजसेवी संस्था द्वारा गांव बारना के शहीद सुरेंद्र कुमार की स्मृति में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन करना सराहनीय कार्य है। उन्होंने विद्यालय के बच्चों को प्रेरित किया कि देशभक्ति की जीवनी से प्रेरणा लेकर हमें देशभक्ति के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी जयकुमार शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की शहीद सुरेंद्र कुमार के बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। जिस प्रकार से उनमें देश प्रेम का जज्बा था, युवाओं को भी अपने अंदर देश प्रेम जागना चाहिए। शर्मा ने कहा कि शहीद सुरेंद्र कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से ही उन्होंने पढ़ाई की है और व्यवसाय के क्षेत्र में आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य में हो सकता है कि एक बार सफलता न मिले लेकिन बार-बार जब प्रयास करेंगे तो सफलता आपके कदम चूमेगी। स्वयं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में 21 बार अपने नए कामों को शुरू किया और 21वें काम में उसे ऐसी सफलता मिली कि आज सैकड़ो लोगों को रोजगार दे रहे हैं। इसलिए बच्चों को स्कूल टाइम से ही अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए।
इफको के पूर्व डीजीएम मांगेराम ने कहा कि उसे गर्व होता है कि वे गांव बारना के इसी विद्यालय से पढ़ कर गए हैं। उन्होंने बच्चों से टाइम मैनेजमेंट को लेकर बातचीत की और कहा कि समय का निर्धारण अवश्य होना चाहिए। जो व्यक्ति अपने जीवन में समय का निर्धारण कर लेता है वह हमेशा ही सफलता की राह पर चलता है। मांगेराम ने कहा की बचपन से ही हमें नकारात्मक बातों को साइड लाइन करना चाहिए और जो सकारात्मक विचार हैं, उन पर ही चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपना व्यक्तित्व खुद बनाता है और जिस प्रकार का व्यक्तित्व हम खुद बनाते हैं दूसरे लोग भी उसी प्रकार से हमें देखते हैं। सॉफ्टवेयर इंजीनियर व मोटिवेशनल स्पीकर राम नारायण ने शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बच्चों को अपने जीवन में ड्रीम निर्धारण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति स्टूडेंट लाइफ में जो ठान लेता है वह कर लेता है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने जीवन में सफलता हासिल करने के कई फॉर्मूले बताए ओर कहा कि कठोर परिश्रम के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहें। शहीद सुरेंद्र कुमार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से एक फौजी का लक्ष्य सिर्फ देश की हिफाजत करना होता है और उस लक्ष्य को वह प्राप्त करता है। सुरेंद्र कुमार ने भी देश सेवा करते हुए अपना बलिदान तक दे दिया। उनसे प्रेरणा लेकर हर युवा को देशभक्ति का जज्बा अपने भीतर जागना चाहिए। पंडित भिक्षाराम वेद वेद वेदांगाचार्य के प्रपौत्र अरुण पाराशर ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। उमंग संस्था के अध्यक्ष देवीलाल बरना ने संस्था की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले लगभग 18 वर्षों से संस्था शहीद सुरेंद्र कुमार का श्रद्धांजलि समारोह आयोजित कर रही है। इसके अलावा संस्था द्वारा अनेकों समाज हित के कार्य किया जा रहे हैं। इस मौके पर प्राचार्य पूर्ण चंद, सरपंच प्रतिनिधि संजीव शर्मा, गांव घराडसी के सरपंच प्रदीप कुमार, राजकीय विद्यालय कमोदा
की प्रिंसिपल संदीप कौर, मास्टर भीम सिंह, जसबीर सिंह, अनिल कुमार, सिंदर पाल, रतिराम शर्मा, राजकुमार, दलसिंह सहारन, मोहित पाराशर, सुमन चौधरी, मास्टर राजबीर सिंह, शशि भूषण शर्मा सहित विद्यालय का स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे।
—–
शहीद की याद में रक्तदान शविर आज
शहीद सुरेंद्र कुमार की याद में 24 नवंबर दिन रविवार को ग्राम सचिवालय बारना में रक्तदान शिविर व आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें थानेसर के विधायक अशोक अरोड़ा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। वहीं शिविर के दौरान सैकड़ो की संख्या में युवा रक्तदान कर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।