जिला पुलिस ने विदेश इग्लैंड भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोप में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने विदेश इग्लैंड भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के आरोप मे नीरज कुमार पुत्र सुभाष चन्द वासी सुर्खपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 2 मई 2023 को थाना शहर थानेसर में दी अपनी शिकायत में हरकेश पुत्र रामदास वासी तिगरी शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह अपने लडके को इंगलैंड भेजना चाहता था। उसने वर्षाटाइल ईमीग्रेशन डिवाईन सिटी के वैभव शर्मा से उसके लडके को इग्लैंड भेजने के लिए 25 लाख रूपए में इकरारनामा किया। वैभव शर्मा ने लडके की कांट्रैक्ट मैरिज करवाकर इग्लैंड भेजने के नाम पर 10 लाख रुपये एडवांस तथा पासपोर्ट आदि कागजात दे दिए। आरोपी ने उसके लडके का कांट्रैक्ट मैरिज सर्टिफिकेट बनवाकर 55 हजार रुपये और ले लिए। इसके बाद आरोपी ने उनसे 11 लाख 40 हज़ार रुपये लिए और वीजा व टिकट दिया । आरोपी से टिकट व वीजा लेकर वह दिल्ली ऐयरपोर्ट पर पहुंचा जहां पर ईमीग्रेशन अधिकारियों ने बताया कि वीजा फर्जी है। उसके बाद उसने आरोपी से संपर्क किया तो उन्होंने ना तो वीजा दिया और ना ही पैसे वापस किये। जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच आर्थिक अपराध शाखा को दी गई थी। दिनांक 27 जुलाई को आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी के मार्गनिर्देश में उप निरीक्षक महेंद्र की टीम ने विदेश इग्लैंड भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के मामले में वैभव शर्मा को मामले में शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से 1 लाख 35 हज़ार रुपये बरामद किये गए थे। आरोपी की माननीय अदालत मे पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था । दिनांक 22 नवम्बर को आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी के मार्गनिर्देश में सहायक उप निरीक्षक महेंद्र, नितिन कुमार, उप निरीक्षक सुभाष चन्द, धर्मपाल व हैड कांस्टेबल सुनील कुमार की टीम ने विदेश इग्लैंड भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधङी करने के एक और आरोपी नीरज कुमार पुत्र सुभाष चन्द वासी सुर्खपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की माननीय अदालत मे पेश किया गया ।
हमला करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले का एक और आरोपी गिरफ्तार
जिला पुलिस ने मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले का एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना कृष्णा गेट की टीम ने मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले मे राजकुमार उर्फ़ राजू पुत्र जयकिशन वासी बाहरी मौहल्ला थानेसर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 21 अक्टूबर को थाना कृष्णा गेट पुलिस को दि अपनी शिकायत में लवली वासी बाहरी मौहल्ला थानेसर ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। दिनांक 20 अक्टूबर उनकी गली में रहने वालो के साथ कहा सुनी हो गई थी । इसी बात पर उन्होंने उसके घर पर ईंटें फेकनी शुरू कर दी जिसकी वजह से उसके पिता व बहन को काफी चोटे आई। उनके शोर मचाने पर वह उनको जान से मारने की धमकी देकर मौके से चले गये। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक विजय कुमार सिंह को सौपी गई थी। 22 अक्टूबर को उप निरीक्षक सुभाष चन्द की टीम ने मामले के आरोपी राहुल को गिरफ्तार को थाना एरिया से गिरफ्तार कर लिया था । आरोपी को माननीय अदालत के निर्देशानुसार जमानत पर रिहा कर दिया था। दिनांक 17 नवम्बर 2024 को उप निरीक्षक सुभाष चन्द की टीम ने मामले के आरोपी गौरव पुत्र राजेश वासी बाहरी मौहल्ला थानेसर को थाना एरिया से गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया था।
दिनांक 22 नवम्बर 2024 को थाना कृष्णा गेट प्रभारी के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक सुभाष चन्द व सहायक उप निरीक्षक विजय कुमार की टीम ने मामले के आरोपी राजकुमार उर्फ़ राजू पुत्र जयकिशन वासी बाहरी मौहल्ला थानेसर को थाना एरिया से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।