पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र श्री वरूण सिंगला भा.पु.से. के कुशल मार्गदर्शन में शाहबाद शुगरमील में जिला पुलिस की तरफ से वालीबाल मैच का आयोजन किया गया। कुरूक्षेत्र पुलिस द्वारा जिले भर में नशा मुक्त कुरूक्षेत्र अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत पुलिस की तरफ से शाहबाद शुगल मील मे वालीबाल मौच का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से प्रबंधक थाना शाहबाद, पीएसआई महेश, एएसआई संदीप कुमार, एसआई राजेश कुमार तथा शाहबाद शुगल मील के कवाटरो मे रह रहे युवा वर्ग सहित अन्य मौजिज व्यक्ति व खिलाड़ी मौजूद रहे। प्रबंधक थाना शाहबाद, पीएसआई महेश द्वारा सभी खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक थाना शाहबाद पीएसआई महेश द्वारा युवाओं को नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए जागरूक किया गया और लोगों से नशा बेचने वालों, नशे का व्यापार करने वालों और किसी भी आपराधिक घटना के बारे में पुलिस को सूचित करने की अपील की गई। उन्होंने ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवा नशे की दलदल से बचे तथा देश व समाज के निर्माण में अहम योगदान दे।
पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र श्री वरूण सिंगला भा.पु.से. युवाओ को संदेश देते हुए कहा कि समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण ही हो रहे है। पहले युवा नशा शोक के कारण करता है और बाद मे धीरे धीरे वह अन्य नशे हेरोइन अफीम, पोस्त आदि जानलेवा नशे लेना शुरु कर देता है और बाद में नशे की लत पड़ने पर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है। नशे की बुरी लत से हमारे स्वास्थ्य के साथ साथ धन की डबवाली हानि होती है। नशे से हजारों लाखों घर बर्बाद हो चुके है। नशें की पूर्ति के लिए क्राइम का सहारा लेते हैं जिसमें नौजवान चोरी, स्नैचिंग, लूट तथा अवैध हथियार के साथ वारदातों को अंजाम देते हैं जिसके कारण उनकी हंसती खेलती जिंदगी बर्बाद हो जाती है। हमें नशे से शुरुआत में ही लड़ना चाहिए। जिससे कि हम अपनी स्वास्थ्य व धन के साथ अपने परिवार की खुशियों को बचा सके। उन्होंने युवाओं को नशे के खिलाफ कमेटी बनाने के लिए भी प्रेरित किया और कहा कि युवा देश की शान है। युवाओ को नशे दूर रहकर समाजहित व देशहित में कार्य करने चाहिए। जिला भर में युवाओं को खेलों जोड़ने के लिए जिला स्तर पर वॉलीबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी बास्केटबॉल इत्यादि की टीमों का गठन किया जा रहा है और पुलिस जवान लगातार गांव दर गांव जाकर युवाओं के साथ खेल गतिविधियों में भाग लेकर उन्हें नशे से दूर रहने का संदेश दे रहे हैं, जो काफी सार्थक है।