जाम की स्थिति से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस, जारी किए दिशा निर्देश।

          पुलिस अधीक्षक श्री वरूण सिंगला के निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस कुरूक्षेत्र ने शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए विशेष प्लान तैयार किया है । साथ ही आमजन से वाहन चलाते समय जरूरी हिदायतों की पालना की भी अपील की है। जाम की स्थिति में वाहनों के टकराने की आशंका बनी रहती है। ऐसे में इसके लिए अलग से टीम बनाई हैं। हाईवे व शहर में तैनात डायल 112, राइडर और पीसीआर की ड्यूटी लगाई गई है कि वह लगातार दिन-रात अपने क्षेत्र में गश्त करते रहे। हाईवे पर किसी वाहन को पार्किंग नहीं करने दी जाएगी। इसके साथ ही वाहन खराब होने की स्थिति में उसके रिफ्लेक्टर टेप के साथ रिफ्लेक्टर लगे प्लास्टिक के तिकुने संकेतक उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि अन्य वाहन चालकों को दूर से पता लग सके। खराब वाहन को तुरंत हाईवे से हटवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। पीसीआर और डायल- 112 की टीम लगातार गश्त करेगी। इसके साथ ही हादसे रोकने के लिए उनके कारणों की तह तक जाएगा। ड्राइविंग करते समय भावनात्मक नियंत्रण बहुत जरूरी है, ख़ास तौर पर ट्रैफिक में। भीड़भाड़ तनावपूर्ण हो सकती है और ड्राइवरों में भावनात्मक प्रतिक्रियाएँ पैदा कर सकती है। हालाँकि, यह याद रखना जरूरी है कि भावनात्मक रूप से आवेशित होकर गाड़ी चलाने से स्पष्ट सोच प्रभावित होती है और दुर्घटनाओं का जोखिम बढ़ जाता है। गाड़ी चलाते समय भावनात्मक संतुलन बनाए रखना एक ज़रूरी अभ्यास है।

नियम तोड़ने वालों पर होगी अधिक सख्ती ।

       ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन बिल्कुल तैयार है और सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़ी गाड़ियों को हटाया जा रहा है। यदि कोई सड़क किनारे बेतरतीब गाड़ी खड़ी करता है तो उसकी गाड़ी क्रेन से उठा ली जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी नाको- बैरियर पर भी तैनात रहेगी जो गाड़ियों की चेकिंग करेगी और पार्किंग के बारे में भी जानकारी देगी। इसके अलावा यातायात नियम तोड़ने वालों पर अब और अधिक सख्ती की जाएगी। शहर में जहां पर भी कैमरे लगे हैं वे सिग्नल तोड़ने वालों को के चालान बनाकर तुरंत मोबाइल पर नोटिस भेजेंगे। चालान नहीं भरा तो यह कोर्ट जाएगा।

टैफिक जाम की स्थिति से निपटने हेतु जरूरी हिदायतों की पालना की अपील

      पुलिस अधीक्षक श्री वरूण सिंगला ने आमजी से अपील करते हुए कहा कि अपने आगे चल रहे वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखने को प्राथमिकता दें। सुरक्षित दूरी बनाए रखने से आपको अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में प्रतिक्रिया करने के लिए पर्याप्त समय मिलता है। आम तौर पर, सुरक्षित दूरी लगभग 3/4 सेकंड के बराबर होती है। सुनिश्चित करें कि आपकी कार के पास पिछले वाहन से लगभग 3/4 सेकंड का अंतर हो, जिससे आपको उसकी हरकतों से तालमेल बिठाने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *