करनाल, 23 नवम्बर।      उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के तहत सभी पात्र नागरिकों, विशेषकर समाज के गरीब और वंचित वर्ग को क्रमश: 436 रुपये और 20 रुपये प्रति वर्ष के मामूली प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का जीवन और दुर्घटना बीमा कवर प्रदान किया जाता है।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक पात्र नागरिक को योजनाओं का लाभ मिले। इसलिए 15 जनवरी 2025 तक देश के सभी जिलों को कवर करते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर एक नया अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में बैंकों और एसएलबीसी को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर अभियान चला कर सामाजिक योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा सभी पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही सुरक्षा बीमा और जीवन ज्योति बीमा का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके लिए उक्त योजनाओं के पात्र व्यक्तियों के पंजीकरण के लिए विशेष कैंप भी लगाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *