रोमांचक मैच में एडमिन प्लेयर्स को दी 26 रन से मात
सुशील यादव को मिला मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर ऑफ द सीरीज
कुरुक्षेत्र, 23 नवम्बर।
 कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल के खेल मैदान में शनिवार को केयू गैर-शिक्षक कर्मचारी के अनौपचारिक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए केयू स्पार्टन टीम ने चैम्पियन का खिताब जीता। इस अवसर पर कुवि के सहायक कुलसचिव विनोद वर्मा ने टॉस उछालकर फाइनल मैच में खिलाड़ियों को अच्छे खेल के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल हमारे शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है। मैच में एडमिन प्लेयर्स के कप्तान पवन शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। केयू स्पार्टन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए जिसमें अजय डोगरा ने 25, अंशुल शर्मा ने 22, अशोक थापा ने 21 तथा सुशील यादव ने 20 रन की अहम पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केयू एडमिन प्लेयर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी। एडमिन प्लेयर्स के ओपनर बल्लेबाज रविन्द्र सैनी सर्वाधिक 47 रन बनाए। मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए स्पार्टन टीम के ओर से सुशील यादव ने 3 विकेट झटके वहीं रामेश्वर दास, अंशुल शर्मा व हरीश गैरोला ने 1-1 विकेट लिया। मैच में शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए सुशील यादव को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इसके साथ ही सुशील यादव को बेस्ट बॉलर ऑफ द सीरीज का भी खिताब दिया गया। केयू स्पार्टन के अंशुल शर्मा को मैन ऑफ द सीरीज तथा एडमिन प्लेयर्स के रविन्द्र सैनी को बेस्ट बैटसमैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। इस अवसर मुख्यातिथि विनोद वर्मा ने विजेता टीम के कप्तान हरीश गैरोला को चैम्पियन ट्रॉफी देकर सम्मानित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता का सफल समापन गैर-शिक्षक कर्मचारियों की खेल के प्रति सच्ची समर्पण भावना का प्रतीक है। गौरतलब है कि केयू स्पार्टन टीम प्रतियोगिता के सभी मैच जीतकर उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। वही प्रतियोगिता के 14 मैचों में कुल 102 छक्के व 416 चौके लगे। मैच में अंपायर की भूमिका अरविन्द श्रीवास्तव व शमशेर चौहान ने निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *