कुरुक्षेत्र, 23 नवंबर
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के प्रवकता कवलजीत सिंह अजराना ने कहा कि संस्था द्वारा सूबे के सिखों की हर मांग भाजपा सरकार से पूरा करवाई जाएगी। कौम हित में जो भी जरुरी होगा, वह कार्य सीएम नायब सिंह सैनी से करवाया जाएगा। वे गांव हंसाला में ग्रामीणों से रूबरू होते समय बोल रहे थे। इस मौके पर उनके साथ नरेंद्र सिंह गिल, गुरदीप सिंह सरपंच, गुरलाल सिंह, हरजवंत सिंह, जोगा सिंह, मालक सिंह, निरवैर सिंह, मनजीत सिंह, बलविंदर सिंह, बलिहार सिंह, सुखविंदर सिंह, बलबीर सिंह, रतन सिंह व परमजीत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
अजराना ने कहा कि भाजपा सरकार सिखों के अधिकारों का पूरा ध्यान रखती है और अब तक भाजपा द्वारा किए गए कार्यों से इसका प्रत्यक्ष प्रमाण भी मिलता है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सिखों की हर मांग को हरियाणा सरकार पहुचंाने के साथ-साथ उसे पूरा करने के लिए भी पूरी निष्ठा से पैरवी की जाएगी। अजराना ने कहा कि भाजपा सरकार ने अब तक सिख कौम के लिए जो कार्य किए हैं, वह आज तक कोई भी सरकार नहीं कर सकी। भाजपा सरकार के शासन में ही दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के साहिबजादों की शहीदों को नमन करते हुए वीर बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इसके साथ ही 314 सिखों के नाम की काली सूची बनाई गई थी, जिसमें से 312 सिखों के नाम सूचि में से बाहर कर दिए गए हैं। यही नहीं, गुरु साहिबान के ऐतिहासिक पर्व एवं जन्म दिवस सरकार द्वारा बड़ी ही धूमधाम से मनाए गए। सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा सिख हित में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने गुरुद्वारा चिल्ला साहिब सिरसा के नाम पौने ९ एकड़ भूमि दी है। इसके साथ ही भाजपा ने किला लोहगढ़ में सिख कौम के महान जरनैल बाबा बंदा सिंह बहादुर स्मारक बनाने के लिए भी विशेष कदम उठाए हैं। ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही दसवीं नाडा साहिब पंचकूला को पार्किग के लिए जमीन दी गई है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पीएम ने श्री करतारपुर साहिब गलियारा को अगले पांच साल के खोल कर रखने का समझौता कर अनमोल तोहफा सिख कौम को दिया है। नरेंद्र मोदी के प्रयासों का ही परिणाम है कि सिख कौम को श्री करतारपुर साहिब गलियारा का उपहार मिल सका और अब एक बार फिर से पीएम ने अगले पांच साल के लिए इस गलियारा को खोल कर रखने के लिए पाकिस्तान सरकार से समझौता किया है। उन्होंने कहा कि देश के सिखों को उनके ऐतिहासिक स्थल के दर्शन करवाने के लिए ही पीएम नरेंद्र मोदी ने यह ऐतिहासिक कदम उठाया है, जिसकी जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है।
फोटो कैप्शन
गांव हंसाला में ग्रामीणों से रूबरू होते हरियाणा कमेटी के प्रवकता कवलजीत सिंह अजराना।