देश में एकता और भाईचारा मजबूत करने के लिए काम कर रहा अल्पसंख्यक आयोग – इकबाल सिंह लालपुरा

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा पहुंचे करनाल

करनाल, 22 नवंबर- राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा शुक्रवार को करनाल पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम पीडब्लूडी विश्राम गृह में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके उपरांत निजी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने शामगढ़ में सिख समुदाय के एक कार्यक्रम में भी शिरकत की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश में एकता और भाईचारा मजबूत करने के लिए अल्पसंख्यक आयोग कार्य कर रहा है।

अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा कि आयोग का मुख्य मकसद असुरक्षा, अन्याय और असमानता को लेकर कार्य करना है। कोई भी अल्पसंख्यक देश में असुरक्षा महसूस न करे, किसी के साथ कोई अन्याय न हो इसके साथ-साथ सभी के साथ समान व्यवहार हो, कोई भेदभाव न हो। उन्होंने कहा कि देश में सभी का भाईचारा स्थापित हो, इसके लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।

मेधावी छात्रों की करी जाती है मदद
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा कि प्रत्येक भारतीय के लिए शिक्षा बेहद जरुरी है। हमें राइट टू एजुकेशन का अधिकार है। 8वीं तक की शिक्षा कोई भी छात्र मुफ्त ग्रहण कर सकता है। वहीं बात करें तो इससे आगे की शिक्षा के लिए जो भी अल्पसंख्यक समाज के मेधावी बच्चे हैं, उनकी मदद के लिए अल्पसंख्यक आयोग आगे रहता है। आयोग निरंतर अल्पसंख्यक समाज से जुड़ी स्कीमों की जागरूकता फैलाता है। केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारों द्वारा भी अलग-अलग स्कीम का क्रियान्वन किया जाता है। उन्होंनें जिला अधिकारियों को जिला में सर्व धर्म सभा संवाद करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में करनाल के एसडीएम अनुभव मेहता, जिला कल्याण अधिकारी व  अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *