अंबाला कैंट -22 नवंबर, 2024
गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, अंबाला छावनी में मास कम्युनिकेशन विभाग व अंग्रेजी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ” प्रिंट मीडिया में करियर के अवसर ” विषय पर एक विशेष व्याख्यान ,सह- संवाद का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रिंट मीडिया में उपलब्ध विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में जानकारी प्रदान करना था। इस विशेष कार्यक्रम में प्रिंट जगत से जुड़े व्यक्तियों को मुख्य वक्ताओं के रूप में आमंत्रित किया  गया। इस कार्यक्रम का संचालन जनसंचार विभाग की सह- प्राध्यापिका सुषमा शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से छात्रों को यह जानकारी प्राप्त करने में निश्चित रूप से मदद मिलेगी कि वह प्रिंट मीडिया में ग्रेजुएशन के बाद क्या कर सकते हैं और अगर वह इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो उनके लिए क्या संभावनाए मौजूद हैं। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने छात्रों के साथ संवाद किया और उन्हें प्रिंट मीडिया में करियर की संभावनाओं के बारे में बताया । अंग्रेजी विभाग की सहायक प्रोफेसर एवं कार्यक्रम की सहसंयोजिका  महक तलवार ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रत्येक व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रिंट मीडिया या मीडिया हमारे समाज का चौथा स्तंभ है। उन्होंने कहा कि आज इस कार्यक्रम के माध्यम से हमें प्रिंट मीडिया के विशेषज्ञों के अनुभवों को जानने का अवसर प्राप्त हुआ, जो कि काफी ज्ञानवर्धक भी रहा ।कॉलेज के प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां छात्रों को स्नातक के बाद के करियर विकल्पों के बारे में जानकारी देती है। उन्होंने कहा कि जीएमएन कालेज  सदैव ही अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहता है, और इस तरह के कार्यक्रम छात्रों को स्नातक के बाद के करियर विकल्पों के बारे में जानकारी देते हैं और उनके भविष्य में सहायक सिद्ध हो सकते हैं। इस कार्यक्रम में मंच का संचालन प्राध्यापिका सुषमा शर्मा द्वारा किया गया तो वहीं धन्यवाद ज्ञापन महक तलवार ने दिया । यह आयोजन छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक अवसर था, जिससे वह मीडिया क्षेत्र में अपने करियर को लेकर अधिक जागरूक हो सके ।इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *