अंबाला, 21 नवम्बर। उपमंडल अधिकारी नागरिक सतिन्द्र सिवाच ने कहा कि अम्बाला छावनी में चल रहे विकास कार्यों को निर्धारित समय अवधि के अंदर पूरा किया जाए। इन विकास कार्यों की निर्माण सामग्री पर भी विशेष फोकस रखा जाए। अगर किसी भी स्तर पर ठेकेदार ने निर्माण सामग्री का प्रयोग करने में लापरवाही बरती तो सम्बन्धित ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
एसडीएम सतिन्द्र सिवाच वीरवार को अम्बाला छावनी में चल रहे विकास कार्यों को निरीक्षण करने के उपरांत अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने 12 क्रास रोड पर नाला निर्माण, नाले के उपर पुलिया के निर्माण, डिफैंस कालोनी में अमरूत योजना के तहत चल रहे सीवरेज निर्माण कार्य, खुडा एसटीपी के साथ-साथ अन्य विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने नगर परिषद के अभियंता व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास कार्यों को निर्धारित समय अवधि के अंदर पूरा किया जाना है।
उन्होंने कहा कि किसी भी एंजैसी को निर्धारित समय से अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही निर्माण कार्यों की सामग्री पर भी विशेष फोकस रखना होगा। इस मामले को सभी अधिकारी गंभीरता से लेंगे और नियमित रूप से विकास कार्यों का जायजा भी लेंगे। इन विकास कार्यों को पूरा करने के लिए अगर एंजैसी ने अतिरिक्त समय की मांग की या निर्माण सामग्री में घटिया सामग्री का प्रयोग किया तो सम्बन्धित एंजैसी व ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।