मेरा भारत प्लेटफार्म पर विकसित भारत चुनौती का प्रारंभ 25 नवंबर से, राष्ट्रव्यापी डिजिटल क्विज़ की होगी शुरुआत

अम्बाला, 21 नवम्बर – भारतीय खेल प्राधिकरण के सहायक निदेशक बाबु राम रावल ने कहा कि वर्ष 2025 में 11 व 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा महोत्सव के दौरान विकसित भारत युवा नेता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में 3000 युवा नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन देश में कम से कम एक लाख युवा नेताओं को विकसित करना है। इस प्रकार यह मंच नेतृत्व प्रतिभावान युवाओं की जरूरतों की एक झलक प्रदान करेगा और विकसित भारत के उद्देश्य में योगदान देने में उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों को परिभाषित करेगा। अहम पहलू यह है कि केन्द्रीय खेल मंत्री डा. मनसुख मांडविया ने इस सप्ताह की शुरूआत की घोषणा की है।
सहायक निदेशक बाबु राम रावल ने आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं की पहचान करना और उन्हें विकसित करना है ताकि उन्हें विकसित भारत के लिए अपने विचार सांझा करने के लिए एक मंच प्रदान किया जा सके। युवाओं के लिए यह एक प्रमुख आकर्षण होगा जिसमें उन्हें प्रधानमंत्री के साथ सीधे बातचीत करने और भारत के भविष्य के लिए अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा, जिससे राजनीति और नागरिक जीवन में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी। बाबु राम रावल ने  कहा कि विकसित भारत चुनौती में भाग लेने के लिए देश भर से 15 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के कम से कम एक करोड़ युवाओं को शामिल करने का लक्ष्य रखा है जो भारत मंडपम में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिए प्रारंभिक दौर के रूप में कार्य करेगा।
उन्होंने विकसित भारत चुनौती के पहले राउंड में अखिल भारतीय डिजिटल क्विज़ प्रतियोगिता होगी जो 25 नवंबर 2024 से 5 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के व्यक्ति मेरा युवा भारत प्लेटफार्म पर आयोजित क्विज़ में भाग ले सकेंगे। इससे प्रतिभागियों के ज्ञान और भारत की ऐतिहासिक उपलब्धियों के बारे में उनकी जागरुकता का परीक्षण होगा। क्विज़ प्रतियोगिता के विजेता इसके बाद तीन और राउंड से गुजरेंगे जिसमें निबंध, ब्लॉग लेखन प्रतियोगिताए,ं राज्य स्तरीय विकसित भारत विजन प्रस्तुति और अंत में भारत मंडपम में राज्य स्तरीय विजेताओं की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप शामिल होंगी।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 में तीन अलग-अलग क्षेत्रों से चयनित युवाओं की एक जीवंत सभा आयोजित की जाएगी। पहले समूह में हाल ही में घोषित विकसित भारत चुनौती के प्रतिभागी शामिल हैं। दूसरे समूह में जिला और राज्य स्तरीय युवा महोत्सवों से उभरे प्रतिभाशाली युवा शामिल हैं जहाँ वे चित्रकला, विज्ञान प्रदर्शनी, सांस्कृतिक प्रदर्शन, भाषण प्रतियोगिता आदि जैसी विविध श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। तीसरे समूह में उद्यमिता, खेल, कृषि और प्रौद्योगिकी सहित विविध क्षेत्रों से उल्लेखनीय पथप्रदर्शक और युवा आइकन शामिल होंगे। राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 से संबंधित सभी विवरण मेरा भारत प्लेटफार्म माईभारत.जीओवी.इन पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *