करनाल, 20 नवम्बर
स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि सरकारी नौकरियों के लिए अनुसूचित जाति के आरक्षण में उपवर्गीकरण किए जाने पर डीएससी समाज की ओर से 24 नवम्बर को जींद में धन्यवाद महारैली व महर्षि वाल्मीकि जयंती राज्य स्तरीय समारोह सुबह 10 बजे एकलव्य स्टेडियम जींद में होगा। इसमें लाखों लोगों द्वारा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि करनाल से भी हजारों की संख्या में डीएससी समाज के बुजुर्ग, महिलाएं और युवा इस समारोह में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अनुसूचित जाति आरक्षण में उपवर्गीकरण को लेकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को देश में सबसे पहले हरियाणा में लागू करने का एक बड़ा ऐतिहासिक फैसला लिया और डीएससी समाज को एक बहुत बड़ी सौगात दी है। सरकार के इस निर्णय से डीएससी समाज के हजारों शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और युवाओं का भविष्य उज्जवल होगा।
ऐसे में डीएससी समाज के लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन करें। वाईस चेयरमैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने जो ऐतिहासिक निर्णय लिया है उसको लेकर डीएससी समाज के लोगों द्वारा उत्सव के रूप में खुशी मनाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि सभी साथी एवं सदस्य अपने अपने वार्डों में जाकर प्रचार करें ताकि जिले से ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकें।
सुभाष चंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री सैनी के नेतृत्व में हमारा राज्य कई नए मुकाम हासिल कर रहा है। सीएम की दूरदर्शिता और सेवाभाव ने हमारे राज्य को एक नई दिशा दिखाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *