केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से बनी भगवान परशुराम, अंतरिक्ष परी कल्पना चावला  व डॉ. मंगलसेन की प्रतिमा का किया अनावरण तथा बाल भवन में नव निर्माण दो मंजिलें बहुउद्देशीय हॉल का किया लोकार्पण

करनाल, 19 नवम्बर।   केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने आज यहां जिला बाल कल्याण परिषद बाल भवन दो करोड़ रुपये की लागत से नगर निगम द्वारा बनाये गए बहुउदेशीय हॉल का उद्घाटन किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाल भवन में बहुउद्देशीय हॉल के तैयार होने से सभी बच्चों को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि बाल भवन के पुस्तकालय में पढ़ाई करके 107 बच्चे बिना पर्ची खर्ची से योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी प्राप्त कर चुके हैं । हरियाणा में 10 वर्ष पहले बिना किसी सिफारिश के सरकारी नौकरी प्राप्त करना बहुत मुश्किल था लेकिन भाजपा सरकार ने योग्य युवाओं को बिना पर्ची खर्ची योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी प्रदान की। उन्होंने नवचयनित युवाओं से आह्वान किया कि वह ईमानदारी, बिना लालच नौकरी करके समाजसेवा करें। इसके उपरांत उन्होंने सभी नवचयनित युवाओं को सम्मानित किया।
बता दें  कि बहुउदेशीय हॉल में वर्चुअल क्लासरूम, फैशन डिजाइनिंग, मॉडल डे केयर सेंटर  एवं विभिन्न गतिविधियों के लिए दो बड़े गतिविधि हॉल बनाये गया है। जिसकी सहायता से वहां पर सभी लडक़े-लडकियों  मॉडर्न पुस्तकालयों का लाभ उठा रहे है और वहा पर सभी प्रतियोगिता पुस्तके, अखबार एवं सभी तरह की प्रतियोगिताओं से सम्बन्धित सामग्री का लाभ उठा रहे हैं। इन पुस्तकालयों में प्रति वर्ष लगभग 2000 लाभार्थी लाभ ले रहे हैं।

बाक्स:- केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने भगवान परशुराम प्रतिमा का किया अनावरण ।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मुगल कैनाल  स्थित पार्क में 27 लाख रुपये की कीमत से अष्टधातु से निर्मित 11 फूट ऊंची भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण कर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम के बताए गए मार्ग को अपनाकर हम अपना जीवन सफल बना सकते हैं।
बाक्स:-केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने अंतरिक्ष परी कल्पना चावला की प्रतिमा का किया अनावरण ।
केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने अंतरिक्ष परी कल्पना चावला मेडिकल कालेज में 35 लाख रुपये की कीमत से कांस्य धातु से निर्मित 11 फूट ऊंची अंतरिक्ष परी कल्पना चावला की मूर्ति का भी अनावरण किया। अंतरिक्ष परी कल्पना चावला जैसी बेटियों की बदौलत आज विश्व में भारत की अलग पहचान है। अंतरिक्ष परी कल्पना चावला का जीवन सभी के लिए प्रेरणादायक है। भारत की इस बेटी ने कड़ी मेहनत करके अनेक डिग्रियां हासिल की है। उनकी विरासत आज भी युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।

बाक्स:- केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने डॉ. मंगलसेन की प्रतिमा का किया अनावरण

केन्द्रीय शहरी आवास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने मंगलसेन परिसर में 32 लाख रुपये की कीमत से अष्टधातु से निर्मित डॉ.मंगलसेन की प्रतिमा का अनावरण किया । डॉ. मंगलसेन 1977 से 1979 तक हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री रहे। वह हरियाणा की राजनीति के भीष्म पितामह कहे जाते है। उन्होंने सदा स्वच्छ राजनीति को बढ़ावा दिया वे हिंदुत्व राष्ट्रवाद व भारतीय संस्कृति के वे सजग प्रहरी थे। उन्होंने कई बड़े शिक्षण संस्थान स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई उनका जीवन लोगों के लिए प्रेरणादायी हैं।

इस मौके पर भाजपा कार्यकारी जिलाध्यक्ष बृज गुप्ता, पूर्व मेयर रेणूबाला गुप्ता, पूर्व डिप्टी मेयर राजेश अग्गी, ब्राह्मण समाज के प्रधान सुरेन्द्र बडौता, भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अमरनाथ सौदा, सीएम के पूर्व ओएसडी संजय बठला, पूर्व विधायक रमेश कश्यप, केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि कविन्द्र राणा, समाजसेवी कृष्ण लाल तनेजा, पूर्व पार्षद जोगिन्द्र शर्मा, मुकेश अरोड़ा, वीर विक्रम सिंह, भाजपा नेता अधिवक्ता विजय वेदपाल कुमार, राजेश आर्य,राजिन्द्र दादूपुर, जगदेव पाढ़ा आदि उपस्थित रहें।

इस अवसर पर प्रशासन की ओर से उपायुक्त करनाल उत्तम सिंह, पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया, बाल कल्याण अधिकारी सरोज बाला, बाल कल्याण अधिकारी करनाल आरती, बाल कल्याण अधिकारी फरीदाबाद पिंकी, बाल कल्याण अधिकारी कैथल बलबीर सिंह चौहान, बाल कल्याण अधिकारी करनाल सोनीपत सुरेखा हुडडा, पीओ दीपक कुमार मंथन, अनुज, रविन्द्र, दीपचंद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *