अम्बाला मे 9 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक मनाया जाएगा जिला स्तरीय गीता जयन्ती समारोह, वैश्विक गीता पाठ, सांस्कृ तिक कार्यक्रम, गीता सेमिनार, नगर शोभा यात्रा रहेगा आकर्षण का केन्द्र
अम्बाला, 18 नवम्बर: उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि कुरूक्षेत्र का पावन धरा पर जहां 28 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं। वहीं प्रदेश सरकार के आदेशानुसार अम्बाला में 9 दिसम्बर से लेकर 11 दिसम्बर तक जिला स्तरीय गीता जयन्ती समारोह का आयोजन होगा। इस गीता जयन्ती समारोह में वैश्विक गीता पाठ, गीता सेमिनार, नगर शोभा यात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण के केन्द्र रहेंगे।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता सोमवार को आवास कार्यालय पर गीता जयन्ती समारोह को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधन कर रहें थे। इससे पहले मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने वीडियो कान्फ्रेस्ंिग के जरिए सभी उपायुक्तों को 9 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक मनाई जाने वाली जिला स्तरीय गीता जयन्ती समारोह के बारे में विस्तार से जानकारी दी और आदेश भी दिए कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय गीता जयन्ती समारोह का आयोजन पूरी भव्यता के साथ किया जाएगा। इस गीता जयन्ती समारोह में सभी जिलों में उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का आयोजन किया जाएगा। इस कमेटी में नगराधीश, एसडीएम, डीआईपीआरओ सहित अन्य अधिकारियों को शामिल किया जाएगा। इस आयोजन का बजट प्रदेश सरकार की तरफ से उपलब्ध करवाया जाएगा।
यूएलबी के आयुक्त एवं केडीबी के सदस्य सचिव विकास गुप्ता ने सभी जिला उपायुक्तों को वीसी के जरिए निर्देश दिए कि जिला स्तरीय गीता जयन्ती समारोह में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए और समय रहते सभी प्रबन्ध पूरे किए जाने चाहिए। सूचना, जनसम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के के.एम. पांडूरंग ने भी वीसी के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस वर्ष गीता जयन्ती समारोह के आयोजन के लिए कमेटी के माध्यम से तमाम प्रबन्ध किए जाएगे और जिला स्तरीय गीता जयन्ती कार्यक्रमों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीमों का प्रबन्ध जिला स्तरीय कमेटी के माध्मय से ही किया जाएगा। केडीबी के मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल ने जिला स्तरीय गीता जयन्ती में 3 या 5 दिन की प्रदर्शिनी लगाने का सुझाव दिया।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला स्तरीय गीता जयन्ती समारोह में 9 से 11 दिसम्बर तक लगातार तीन दिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन तीन दिनों में नगर शोभा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वैश्विक गीता पाठ, गीता सेमिनार, गीता पर आधारित प्रदर्शिनी के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसलिए सम्बधिंत महकमें के अधिकारी अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर देंगें ताकि हर वर्ष की भांति जिला स्तरीय गीता जयन्ती समारोह परम्परा अनुसार पूरे जोश व उत्साह के साथ मनाया जा सकें।
इस मौके पर एसडीएम दर्शन कुमार, एसीयूटी रवि मीणा, डीएसपी विजय, डीआईपीआरओ डॉ. नरेन्द्र सिंह, डीआईओ अरविन्दज्योत सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
——————————
यूएचबीवीएन की तरफ से 19 नवम्बर को किया जायेगा समस्याओं का समाधान
अम्बाला, 18 नवम्बर: बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान करने के लिए यूएचबीवीएन की तरफ से 19 नवम्बर को प्रात: 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक अम्बाला शहर के अधीक्षक अभियंता यूएचबीवीएन के कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया जायेगा। विभाग के प्रवक्ता के अनुसार सर्कल उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम यूएचबीवीएन की अध्यक्षता अधीक्षक अभियंता वी.के. गोयल करेंगे। उन्होने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि सर्कल उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम में बिजली सम्बन्धित वे समस्याएं जिनका स्थानीय अधिकारियों से मिलने के उपरांत भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है, ऐसे सभी उपभोक्ता अपनी समस्याओं को इस फोरम के समक्ष रख सकते हैं। उन्होने कहा कि ऐसे सभी उपभोक्ता जिनका बिजली संबधी केस न्यायालय में विचाराधीन है, जिनकी शिकायत एवं मामला दो वर्ष से पुराना है, ऐसे उपभोक्ता सुनवाई के पात्र नहीं होगे। इसके अलावा बिजली चोरी सम्बन्धित शिकायतें भी इस बैठक में नहीं सुनी जायेेंगी।
——————————
अम्बाला में एजेन्सियों ने 606363.4 मीट्रिक टन धान के खरीद कार्य को किया पूरा: पार्थ गुप्ता
15 मंडियां से 602112.3 एमटी धान का हुआ उठान, अब तक 99671 किसान धान की फसल को लेकर पहुंचे खरीद केन्द्र
अंबाला, 18 नवम्बर। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अम्बाला जिले 15 मंण्डियों व खरीद केन्द्रों पर सरकारी व अन्य एजेन्सियों द्वारा अब तक 606363.4 मीट्रिक टन धान को खरीद लिया हैं। इन मंण्डियों में अब तक 99671 किसान धान लेकर पहुंच चुके हैं। अहम पहलू है कि इन मंण्डियों में एजेन्सियों द्वारा 602112.3 मीट्रिक टन धान के उठान कार्य को पूरा कर लिया हैं।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सभी एजेन्सियों के अधिकारियों को धान उठान कार्य में तेजी लाने के आदेश देते हुए कहा कि मण्डियों से धान खरीदने के बाद लिफ्टिंग के कार्य में जरा सी भी देरी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही किसानों की फसल के भुगतान राशि भी निर्धारित समयवधि के अन्दर खातों में जमा होनी चाहिए। जो भी एजेन्सी उठान व भुगतान कार्य में लापरवाही बरतेगी उस एजेन्सी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 17 नवम्बर तक अम्बाला छावनी से 37152 एमटी, अम्बाला शहर से 144241 एमटी, नन्यौला मंडी से 16606.3 एमटी, साहा मंडी से 63679.6 एमटी, मुलाना मंडी से 62476 एमटी, बराड़ा मंडी से 75265 एमटी धान खरीदा जा चूका हैं।
उन्होंने कहा कि तलहेड़ी मंडी से 29007 एमटी, केसरी मंडी से 10545 एमटी, उगाला मंडी से 10803.5 एमटी, सरधेेड़ी मंडी से 18093 एमटी, भरेड़ीकलां से 10959 एमटी, नारायणगढ़ मंडी से 62662 एमटी, शहजादपुर मंडी से 33018 एमटी, कड़ासन मंडी से 22143 एमटी, बेरखेडी मंडी 9713 एमटी धान की खरीद का कार्य पूरा किया गया हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने 320403.1 एमटी, फुड फारमर ने 51819 एमटी, हैफेड 271017 एमटी, हैफेड फारमर ने 46101 एमटी, हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन ने 14943.3 एमटी धान खरीद ली हैं।
——————————
कंटोनमैंट बोर्ड स्कूल की संस्कृति 2024 सांस्कृतिक मिट 22 व 23 नवम्बर को
अंबाला, 18 नवम्बर। कंटोनमैंट बोर्ड अम्बाला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल आनंद शर्मा ने कहा कि कंटोनमैंट बोर्ड स्कूल वैस्र्टन कमांड की संस्कृति 2024 की सांस्कृतिक मिट 22 व 23 नवम्बर 2024 को आयोजित की जा रही है। इस सांस्कृतिक मिट में इंडियन डिफैंस इस्टेट सर्विसिस के 500 विद्यार्थी और अधिकारी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
——————————
ऑल इंडिया सिविल सेवा पुलिस प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 16 दिसम्बर तक गोवा में
अंबाला, 18 नवम्बर। जिला खेल अधिकारी अम्बाला राजबीर सिंह रंगा ने कहा कि ऑल इण्डिया सिविल सेवा फुटबाल (पुरूष) प्रतियोगिता का आयोजन 09 दिसम्बर 2024 से 16 दिसम्बर 2024 तक तिलक मैदान, वास्को, साउथ गोवा तथा डी.एस.वाई.ए. फुटबाल मैदान गोवा में करवाया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अधिकारियों/कर्मचारियों का चयन 28 नवम्बर 2024 को प्रात: 09 बजे जिला खेल अधिकारी पानीपत के कार्यालय शिवाजी स्टेडियम में किया जाएगा।
उन्होंने आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सभी अधिकारी/प्रशिक्षक/कर्मचारियों इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अधिकारी व कर्मचारी 28 नवम्बर को जिला पानीपत में रिपोर्ट करना सुनिश्चित करेंगें। इसके अतिरिक्त ट्रायल में भाग लेने वाले अधिकारी/कर्मचारी अपने साथ अपने-अपने विभाग का आई.डी./ प्रमाण पत्र साथ लेकर जाएंगे। केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एंव खेल बोर्ड की हिदायतों अनुसार इस प्रतियोगिता में बोर्ड, कार्पोरेशन, पुलिस विभाग, बिजली बोर्ड, एच.एस.आई.डी.सी. के अधिकारी/कर्मचारी इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते।