अम्बाला मे 9 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक मनाया जाएगा जिला स्तरीय गीता जयन्ती समारोह, वैश्विक गीता पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीता सेमिनार, नगर शोभा यात्रा रहेगा आकर्षण का केन्द्र
अम्बाला, 18 नवम्बर:
 उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि कुरूक्षेत्र का पावन धरा पर जहां 28 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं। वहीं प्रदेश सरकार के आदेशानुसार अम्बाला में 9 दिसम्बर से लेकर 11 दिसम्बर तक जिला स्तरीय गीता जयन्ती समारोह का आयोजन होगा। इस गीता जयन्ती समारोह में वैश्विक गीता पाठ, गीता सेमिनार, नगर शोभा यात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण के केन्द्र रहेंगे।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता सोमवार को आवास कार्यालय पर गीता जयन्ती समारोह को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधन कर रहें थे। इससे पहले मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने वीडियो कान्फ्रेस्ंिग के जरिए सभी उपायुक्तों को 9 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक मनाई जाने वाली जिला स्तरीय गीता जयन्ती समारोह के बारे में विस्तार से जानकारी दी और आदेश भी दिए कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय गीता जयन्ती समारोह का आयोजन पूरी भव्यता के साथ किया जाएगा। इस गीता जयन्ती समारोह में सभी जिलों में उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का आयोजन किया जाएगा। इस कमेटी में नगराधीश, एसडीएम, डीआईपीआरओ सहित अन्य अधिकारियों को शामिल किया जाएगा। इस आयोजन का बजट प्रदेश सरकार की तरफ से उपलब्ध करवाया जाएगा।
यूएलबी के आयुक्त एवं केडीबी के सदस्य सचिव विकास गुप्ता ने सभी जिला उपायुक्तों को वीसी के जरिए निर्देश दिए कि जिला स्तरीय गीता जयन्ती समारोह में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए और समय रहते सभी प्रबन्ध पूरे किए जाने चाहिए। सूचना, जनसम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक के.एम. पांडूरंग ने भी वीसी के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस वर्ष गीता जयन्ती समारोह के आयोजन के लिए कमेटी के माध्यम से तमाम प्रबन्ध किए जाएगे और जिला स्तरीय गीता जयन्ती कार्यक्रमों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीमों का प्रबन्ध जिला स्तरीय कमेटी के माध्मय से ही किया जाएगा। केडीबी के मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल ने जिला स्तरीय गीता जयन्ती में 3 या 5 दिन की प्रदर्शिनी लगाने का सुझाव दिया।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला स्तरीय गीता जयन्ती समारोह में 9 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक लगातार तीन दिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन तीन दिनों में नगर शोभा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वैश्विक गीता पाठ, गीता सेमिनार, पवित्र ग्रंथ गीता के विषय पर आधारित  प्रदर्शिनी के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसलिए सम्बधिंत महकमें के अधिकारी अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर देंगें ताकि हर वर्ष की भांति जिला स्तरीय गीता जयन्ती समारोह परम्परा अनुसार पूरे जोश व उत्साह के साथ मनाया जा सकें।
इस मौके पर एसडीएम दर्शन कुमार, एसीयूटी रवि मीणा, डीएसपी विजय, डीआईपीआरओ डॉ. नरेन्द्र सिंह, डीआईओ अरविन्दज्योत सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *