गीता जयंती महोत्सव में सामाजिक, धार्मिक व आमजन की भागीदारी करें सुनिश्चित : राजेश खुल्लर
अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव को लेकर मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने वीसी के माध्यम से जिला उपायुक्तों के साथ की प्रबंधों की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जिला में 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक भव्य ढंग से मनाया जाएगा गीता जयंती महोत्सव : उपायुक्त

करनाल, 18 नवम्बर। उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि गीता जयंती महोत्सव को जिला में भव्य ढंग से मनाया जाएगा। इसको लेकर एक कमेटी का जल्द गठन किया जाएगा जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाएगी और करनाल जिला में स्थापित करीब 40 तीर्थ स्थलों की साज-सज्जा करवाई जाएगी और वहां पर कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव 28 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक कुरुक्षेत्र में भव्य ढंग से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ प्रबंधों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव को लेकर सभी अधिकारी अपनी ड्यूटी को अच्छे तरीके से करें और अपने-अपने जिलों में भव्य व गरिमापूर्ण ढंग से कार्यक्रमों का आयोजन करें। इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सभी धर्म के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए ताकि गीता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में तंजानिया पार्टनर देश और उड़ीसा पार्टनर राज्य के रूप में शामिल हो रहे हैं। तंजानिया तथा उड़ीसा के कलाकार अपनी संस्कृति का प्रदर्शन अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से करेंगे और हरियाणवी संस्कृति से भी परिचित होंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिला स्तर पर गीता महोत्सव 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक आयोजित किए जाने हैं। इसको लेकर सभी उपायुक्त अपने-अपने जिलों में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लें। उन्होंने कहा कि जियो गीता परिवार का सहयोग लिया जाए तथा सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि महाभारत काल से जुड़े 48 कोस की परिधि में आने वाले 5 जिले कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, जींद व पानीपत में करीब 182 तीर्थ स्थल स्थापित हैं। इन सभी तीर्थों की साज सज्जा की जाए और गीता जयंती महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएं तथा एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएं ताकि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को गांव के लोग भी देख सकें। उन्होंने कहा कि गीता जयंती महोत्सव का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करवाया जाए।

वीसी में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग, कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज सेतिया व मानद सचिव उपेंद्र सिंघल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *