वंचित जातियों के उज्जवल भविष्य व तरक्की के मार्ग का होगा रास्ता परस्त
अम्बाला 16 नवम्बर:  माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले को हरियाणा सरकार द्वारा लागू करने पर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (रजि. 1207) के राष्ट्रीय सलाहकार मंगत राम हडबोन एवं अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत रजि. (एस-2592) की हरियाणा इकाई के प्रदेशाध्यक्ष राम सिंह चनालिया ने एक संयुक्त ब्यान में नायब सैनी, मुख्यमंत्री हरियाणा का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि संविधान लागू होने के बाद से किसी सरकार ने पहली बार उनकी बच्चों के उज्जवल भविष्य व तरक्की के मार्ग का रास्ता परस्त किया है। उन्होंने सभी वंचित अनुसुचित जातियों को आगे बढ़कर शैक्षिण, मैडिकल, तकनीकी व अन्य शिक्षा संस्थानों में दाखिले के समय व रोजगार प्राप्त करने के लिए इस आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिए आगे आने की अपील की। इन दोनों नेताओं ने स्वर्गीय डॉ. चरण सिंह द्वारा वर्ष 1994 में गठित हरियाणा बाल्मीकि संघर्ष समिति द्वारा नारनौल से चण्डीगढ़ तक पदयात्रा करने तथा चौ. भजन लाल सरकार द्वारा 1994 में इस आरक्षण पद्वति को लागू करवाने के लिए भी उनका भी आभार प्रकट किया जोकि वर्ष 2006 तक हरियाणा में लागू किया तथा तत्कालीन कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री श्री भूपिन्द्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में इस पर रोक लगा दी गई थी। यह मामला 2024 तक हाईकोर्ट व सुप्रीमकोर्ट में विचाराधीन रहा तथा बाद में 1 अगस्त 2024 को मुख्य न्यायधीश माननीय चन्द्रचूढ़ सिंह की अध्यक्षता वाले 9 जजों की बेंच द्वारा आरक्षण में वर्गीकरण को उचित ठतराते हुए देश के सभी राज्यों में इसे लागू करने का आग्रह किया था। मंगत राम हडबोन व राम सिंह चनालिया ने मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह द्वारा इस फैसले को पहली कैबिनेट बैठक में लागू करने व विधान सभा के पहले सत्र में ही इस आशय की अधिसुचना को जारी करने के लिए मुख्यमंत्री व भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का कोटी- कोटी आभार प्रकट किया है जिन्होंने पहली बार समाज के सबसे नीचे स्तर पर पड़े हुए समाज को ऊपर उठाने का प्रशंसनीय कार्य किया है। बाल्मीकि समाज और सभी वंचित अनुसुचित जातियां 24 नवम्बर 2024 को हरियाणा सरकार द्वारा जींद में आयोजित राज्य स्तरीय भगवान बाल्मीकि जी के प्रकट दिवस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लेंगी तथा अम्बाला संसदीय क्षेत्र से लगभग 500 वाहनों का काफिला जींद के लिए रवाना होगा जो सीएम नायब सैनी का आभार प्रकट करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *