करनाल, 17 नवम्बर। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किसानों से आह्वान किया है कि वे पर्यावरण, पानी, धरती, देशी गाय और लोगों की सेहत बचाने के लिये प्राकृतिक खेती अपनायें। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ियों को बचाने के लिये जहर मुक्त खेती की ओर बढऩा समय की मांग है। इससे जमीन में ऑर्गेनिक कार्बन की मात्रा में इजाफा होता है।  केमिकल युक्त खेती को छोड़ना होगा।
 राज्यपाल आचार्य देवव्रत आज यहां बैंक आफ बड़ौदा चंडीगढ़ अंचल की ओर से किसान पखवाड़े के तहत यहां केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान (सीएसएसआरआई)में आयोजित मेगा किसान मेला में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज खेती में रसायनों, यूरिया, कीटनाशक आदि को अत्यधिक प्रयोग किया जा रहा है। फल-सब्जियों, दूध आदि के जरिए इस मीठे जहर का असर लोगों की सेहत को चौपट कर रहा है।    उन्होंने कहा कि आज लोगों ने शरीर से पसीना निकालना छोड़ दिया है। हार्ट अटैक, मधुमेह, किडनी फेल, घुटना प्रत्यारोपण आदि के मामले बढ़ रहे हैं। यह चिंता की बात है, इसके कारणों के बारे में गंभीरता से सोचना होगा।
राज्यपाल ने कहा कि खेतों में पेड़-पौधों की संख्या नगण्य रह गई है। जंगलों में जीव-जंतु घट गये हैं। पर्यावरण असंतुलन के कारण कहीं तूफान आ रहे हैं तो कहीं सूखा पड़ा है। कहीं बाढ़ का प्रकोप है तो कहीं लू का। जलवायु परिवर्तन में 24 प्रतिशत योगदान रासायनिक खेती का है। उन्होंने बताया कि खेतों में यूरिया व डीएपी के खेतों में छिड़काव के समय जब ऑक्सीजन नाइट्रोजन के संपर्क में आती है तो नाइट्रस ऑक्साइड गैस पैदा होती है। यह कार्बन डाइआक्साइड से 312 गुणा ज्यादा खतरनाक है। हालांकि वातावरण संतुलन को बिगाड़ने में कार्बन डाइऑक्साइड को दोषी माना जाता है लेकिन नाइट्रस आक्साइड इससे सैंकड़ों गुणा ज्यादा खतरनाक है।   उन्होंने कहा कि जैविक खेती से मीथेन गैस पैदा होती है। यह भी कार्बन डाइआक्साइड से 22 गुणा ज्यादा खतरनाक है। तीस-चालीस साल से जैविक खेती की बात की जा रही है लेकिन यह अभी तक किसानों में लोकप्रिय नहीं हुई। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्राकृतिक खेती को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया है। इस खेती में न केवल पोषक तत्व भरपूर होते हैं बल्कि पैदावार भी पर्याप्त होती है। आर्गेनिक कार्बन को बढ़ाने में केंचुआ, मित्र कीट और सूक्ष्म जीवाणु मददगार हैं। आज जमीन का आर्गेनिक कार्बन 0.5 तक पहुंच चुका है जो गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि देशी गाय को मूत्र प्राकृतिक खेती के लिये खनिज का भंडार है।  इस मौके पर राज्यपाल ने प्राकृतिक तरीके से हल्दी की पैदावार के लिये सविता और सब्जियां पैदा करने के लिये सुरेंद्र को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राकृतिक खेती संबंधी उत्पादों और कृषि के आधुनिक उपकरणों को प्रदर्शित करने के लिये करीब 30 स्टॉल लगाए गये थे।   इससे पूर्व सीएसएसआरआई के निदेशक डा. आरके यादव ने मृदा लवणता के बारे में विचार रखे। इनके अलावा एनडीआरआई करनाल के निदेशक डा. धीर सिंह, ज्ञान मानसरोवर अकादती थिराना(पानीपत)के निदेशक बीके भारत भूषण ने भी किसानों को संबोधित किया।   इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा चंडीगढ़ अंचल के जीएम एवं जोनल हैड निशांत सिंह, नाबार्ड से जिला विकास प्रबंधक हिमांशु खत्री, बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख्या राजबीर सिंह,  नीरज कुमार, मुख्य प्रबंधक करनाल ऋषिकांत शर्मा, पुनीत जैन, एसडीएम अनुभव मेहता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *