कुरूक्षेत्र/जिला पुलिस लाईन कुरूक्षेत्र मे पुलिस के जवानों को दिया जा रहा अत्याधुनिक हथियारों का प्रशिक्षण । यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता मनजीत पांचाल ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मण्डल अम्बाला श्री शिबास कवीराज के दिशा निर्देश मे पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र श्री वरूण सिंगला के नेतृत्व में कुरूक्षेत्र पुलिस के जवानों को पुलिस लाईन कुरूक्षेत्र में अत्याधुनिक हथियारों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अत्याधुनिक हथियारों को संचालित करने के लिए पुलिस लाइन कुरूक्षेत्र में कुरूक्षेत्र पुलिस के जवाने को 10 दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान पुलिस जवानों को हथियारों को चलाने तथा रखरखाव के बारे में जानकारी दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण पुलिस द्रारा समय समय पर करवाये जाते है। जिला कुरूक्षेत्र के 200 जवानों को यह कोर्स करवाया जाएगा। प्रत्येक बैच 20/20 जवानो के बनाए गये है। इस समय पुलिस लाईन कुरूक्षेत्र मे तीसरा बैच ट्रेनिंग ले रहा है। इससे पहले जिला पुलिस लाईन कुरूक्षेत्र मे पुलिस के 2 बैचो को अत्याधुनिक हथियारों का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिला पुलिस की ओर से पुलिस लाइन में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान जवानों को एसएलआर, रिवाल्वर, इन्सास, पिस्टल ऑटो, पिस्टल ग्लॉक, कंबाइन मशीन गन और एके-47 जैसे आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करना सिखाया जा रहा है। जवानों को पुलिस ट्रेनिंग के अलावा अन्य दिनों में दोबारा हथियारों का अभ्यास करने का समय नहीं मिल पाता, इसलिए करीब 10 दिन तक नए हथियारों का प्रशिक्षण देने के बाद जवानों को नाडा साहिब पंचकुला स्थित फायरिंग रेंज पर भेजकर फायर भी करवाए जाते है। इस परीक्षण में आरमोर्र एएसआई शेर सिंह, सीडीआई मु.सि. रविन्द्रर, सब इंस्पेक्टर जोगिन्द्रर सिंह, द्वारा जवानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।